• img-fluid

    MP सरकार ने वन विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 16 जिलों के DFO बदले, 38 IFS अधिकारियों का तबादला

  • September 27, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने वन विभाग (Forest Department) में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. एक साथ 38 IFS अधिकारियों के ट्रांसफर की दो सूची जारी की गई हैं. इनमें भोपाल समेत 16 जिलों के DFO (वन मंडल अधिकारी) भी शामिल हैं, जिन्हें यहां से वहां किया गया है. लंबे समय से जमे अधिकारियों की पोस्टिंग में फेरबदल किया गया है.

    मध्य प्रदेश वन विभाग में 38 IFS अधिकारियों का तबादला हुआ है. इस संबंध में 2 आदेश जारी किए गए हैं. 16 जिलों के DFO (वन मंडल अधिकारी) भी बदले गए हैं. जिन जिलों के DFO बदले गए हैं उनमें- खरगोन, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, सीधी, अशोक नगर, सतना, बालाघाट, दमोह, शाजापुर पन्ना, भिंड, मुरैना, रीवा, रायसेन और भोपाल शामिल हैं.


    इन 38 IFS अधिकारियों का हुआ तबादला
    IFS ओपी चौधरी को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कार्य आयोजना एवं वन भू-अभिलेख) वन मुख्यालय, भोपाल
    IFS मनोज कुमार अग्रवाल को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कार्य आयोजना एवं बन भू-अभिलेख), कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, म.प्र. भोपाल
    IFS एल. कृष्णमूर्ति को प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी), कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल
    IFS लखन लाल उइके को प्रमुख, म.प्र. भोपाल मुख्य वन संरक्षक, सामाजिक वानिकी वृत्त, भोपाल
    IFS अशोक कुमार को मुख्य वन संरक्षक होशंगाबाद वृत्त
    IFS राखी नंदा को वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, सतपुड़ा टाईगर रिजर्व, नर्मदापुरम
    IFS संजीव झा को वन संरक्षक, म.प्र. राज्य लघुवनोपज संघ, भोपाल (प्रतिनियुक्ति पर)
    IFS अजय कुमार पाण्डेय, वन संरक्षक, शहडोल वृत्त
    IFS अनिल कुमार शुक्ला को वन संरक्षक, म.प्र. राज्य वन विकास निगम, भोपाल (प्रतिनियुक्ति पर)
    IFS आलोक पाठक को वन संरक्षक, म.प्र. राज्य वन विकास निगम, भोपाल (प्रतिनियुक्ति पर)
    IFS बासु कनौजिया को वन संरक्षक, बैतूल वृत्त
    IFS झितिज कुमार को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, म.प्र. शासन, वन विभाग, मंत्रालय, भोपाल
    IFS प्रियांशी सिंह को उप संचालक, माधव राष्ट्रीय उद्यान, शिवपुरी
    IFS विपिन कुमार पटेल को वनमण्डल अधिकारी, अनूपपुर (सा०) वनमण्डल
    IFS अभिनव पल्लव को वनमण्डलाधिकारी, उत्तर बालाघाट (उत्पादन) वनमण्डल
    IFS प्रभुदास ग्रेवियल को वनमण्डलाधिकारी, उज्जैन (सा.) वनमण्डल
    IFS महेंद्र सिंह उइके को वनमण्डल अधिकारी, उत्तर सिवनी (सा०) वनमण्डल
    IFS नवीन गर्ग को वनमण्डलाधिकारी, उत्तर बैतूल (सा.) वनमण्डल
    IFS मयंक चांदीवाल को वनमण्डल अधिकारी, सतना (सा) वनमण्डल
    IFS जरान्डे ईश्वर रामहरि को वनमण्डल अधिकारी, दमोह (सा०) वनमण्डल
    IFS साहिल गर्ग को वनमण्डल अधिकारी, पश्चिम छिन्दवाड़ा (सा०) वनमण्डल
    IFS अधर गुप्ता को वनमण्डलाधिकारी, दक्षिण बालाघाट (सा) वनमण्डल
    IFS रमेश राठौर को वनमण्डलाधिकारी, खरगोन (सा.) वनमण्डल
    IFS पुनीत सोनकर को वनमण्डल अधिकारी, डिंडौरी (सा०) वनमण्डल
    IFS प्रतिभा अहिरवार को वनमण्डलाधिकारी, अशोकनगर (सा.) वनमण्डल
    IFS मोहम्मद माज को वनमण्डल अधिकारी, दतिया (सा०) वनमण्डल
    IFS स्वरूप रविन्द्र दीक्षित को उप वन संरक्षक, म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड, भोपाल
    IFS अनुपम शर्मा को वनमण्डल अधिकारी, दक्षिण पन्ना (सा०) वनमण्डल
    IFS लोकप्रिय भारती को वनमण्डल अधिकारी, भोपाल (सा०) वनमण्डल
    IFS गीतांजली जे को उप वन संरक्षक, म.प्र. राज्य लघुवनोपज संघ, भोपाल (प्रतिनियुक्ति पर)
    IFS सुजीत जे पाटिल को वन मण्डल अधिकारी, मुरैना (सा०) वनमण्डल
    IFS एस. दीपिका को उप वन संरक्षक, म.प्र. राज्य वन विकास निगम, भोपाल (प्रतिनियुक्ति पर)
    IFS प्रशांत कुमार सिंह को वनमण्डलाधिकारी, कार्य आयोजना इकाई, खण्डवा
    IFS डॉ. किरण बिसेन को वनमण्डलाधिकारी, कार्य आयोजना इकाई, उज्जैन
    IFS मीना कुमारी मिश्रा को वनमण्डलाधिकारी, कार्य आयोजना इकाई, शिवपुरी
    IFS अनुराग कुमार कुमार को वनमण्डलाधिकारी, कार्य आयोजना इकाई, रीवा
    IFS देवांशु शेखर को वनमण्डलाधिकारी, कार्य आयोजना इकाई, सागर
    IFS संध्या वनमण्डलाधिकारी, कार्य आयोजना इकाई, बालाघाट

    Share:

    हरियाणा का एक भी अग्निवीर पेंशन वाली नौकरी के बिना नहीं रहेगा - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    Fri Sep 27 , 2024
    रेवाड़ी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि हरियाणा का एक भी अग्निवीर (A single Agniveer of Haryana) पेंशन वाली नौकरी के बिना नहीं रहेगा (Will not be left without Pensionable Job) । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रेवाड़ी में एक जनसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved