• img-fluid

    पुलिस भर्ती को लेकर MP सरकार सख्त, फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक, अब ऐसे होगा वेरिफिकेशन

    September 02, 2024

    भोपाल: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (UP Police Constable Exam) में हुए फर्जीवाड़े को देखते हुए एमपी सरकार (MP Government) पूरी तरह से सख्त है. बता दें कि एमपी सरकार पुलिस भर्ती परीक्षा (MP Police Recruitment Exam) जुड़े नए नियम लागू करने जा रही है. इसके तहत मध्यप्रदेश सरकार ने ऑनलाइन वेरिफिकेशन को अब आधार कार्ड से करने का आदेश दे दिया है. ये नियम पुलिस भर्ती परीक्षा के अलावा भी सरकारी परीक्षाओं में लागू की जाएगी. जिससे भर्ती प्रक्रियाओं में सुधार हो सके. जानिए क्या है नियम.

    पुलिस भर्ती के लिए चुने गए 5 हजार कैंडिडेट्स के आधार कार्ड की अब मुख्य भूमिका होगी. क्योंकि आधार कार्ड से ही ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाएगा. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी को कम किया जा सके. आधार वेरिफिकेशन से यह पता चलेगा कि हर उम्मीदवार की पहचान सही है. इससे फर्जीवाड़ा और अन्य अनियमितताओं को रोका जा सकेगा. इस प्रक्रिया से भर्ती की पारदर्शिता बढ़ेगी और सभी योग्य उम्मीदवारों को सही मौका मिलेगा.


    एमपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर्स के करीब 500 पदों पर 5 साल बाद भर्ती होने जा रही है. इसकी प्रक्रिया 2024 के अंतिम दो महीनों में शुरू हो सकती है. राज्य में सितंबर से पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जो लगभग 2 महीनों तक चलने वाली है. बता दें इसके बाद नवंबर या दिसंबर में सब इंस्पेक्टर्स की भर्ती शुरू की जाएगी. निजी एजेंसी के माध्यम से फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा. भर्ती नियम में इस बार कुछ बदलाव हुए है. जिसके अनुसार फिजिकल फिटनेस टेस्ट के अंको को लिखित परीक्षा में जोड़ा जाएगा. जिसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. सिर्फ टेस्ट पास करने वाले ही लोग छात्र सेलेक्ट होंगे.

    बीते दिनों उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी से जुड़े कई मुद्दे सामने आए हैं. जिनमें सबसे प्रमुख पेपर लीक की घटना है. साथ ही कैंडिडेट की जगह अन्य व्यक्तियों के परीक्षा देने की गड़बड़ियां शामिल हैं. इन समस्याओं के कारण भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठाये गए थे. यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने आगरा और प्रतापगढ़ से पेपर देने का झांसा देने वाले ठगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने कई कैंडिडेट्स से लाखों रुपये लेकर परीक्षा से पहले पेपर देने का झांसा दिया था.

    Share:

    भाजपा के 'सदस्यता अभियान' का आगाज, पहले सदस्य बने PM मोदी, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

    Mon Sep 2 , 2024
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत (Membership campaign launched) की. इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी के पहले सदस्य बने. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों की आकांक्षाओं की उड़ान को नई ऊंचाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved