भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा और नागरिक देशभक्ति के रंग में सराबोर हो जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी भोपाल समेत सभी जिला मुख्यालयों स्थित सरकारी संस्थान रोशनी से जगमग हो उठे। उन्हें बिजली की रोशनी से आकर्षक तरीके से सजाया गया है।
राजधानी भोपाल में मंत्रालय, विधानसभा, राजभवन, सीएम हाउस समेत सभी सरकारी संस्थानों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम को बिजली की रोशनी से रोशन किया गया। रंग-बिरंगी बिजली की झालरों से सरकारी भवनों का आकर्षक तरीसे से सजाया गया है।
गौरतलब है कि रविवार को हमारा देश अपनी आजादी के 75 साल पूरा कर रहा है। इसीलिए देश इस स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर लोगों में काफी उत्साह है। कोरोना संक्रमण के बीच भी लोग देशभक्ति के रंग में डूबने को आतुर नजर आ रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved