भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Prdaesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शुक्रवार (28 मार्च) को ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना’ (Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana) के तहत 23,162 श्रमिक परिवारों (Working Families) को 505 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि सौंपी. सीएम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘समाधान ऑनलाइन’ में नागरिकों की समस्याओं का समाधान का हल किया गया. उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य राज्य भर में श्रमिकों को सशक्त बनाना है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति आयोग की पहल के तहत अब गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों को भी संबल योजना में शामिल किया गया है. इनका पंजीकरण जारी है, और उन्हें पारंपरिक श्रमिकों की तरह सभी लाभ प्राप्त होंगे. इसके अलावा, इन लाभार्थियों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री भी दी जा रही है.
अधिकारियों के अनुसार, महिला श्रमिकों को मातृत्व सहायता के रूप में 16,000 रुपये दिए जाते हैं, जबकि पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की उच्च शिक्षा का पूरा शुल्क सरकार द्वारा वहन किया जाता है. योजना के तहत लाभार्थियों को आजीवन वित्तीय सहायता मिलती है, जिससे यह अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श योजना बन गई है. इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों को ‘आयुष्मान भारत निरामयम योजना’ के तहत 5 लाख रुपये तक का वार्षिक मुफ्त चिकित्सा उपचार भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved