भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जरूरी अपडेट है. दरअसल, मध्य प्रदेश में 16 जून से स्कूल खुलने वाले थे. लेकिन बढ़ती गर्मी और लू (heat and stroke) के कारण अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में यह खबर स्कूली बच्चों (school children) के लिए काफी राहत भरी है. भोपाल और इंदौर कलेक्टर ने पहले 19 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था. इसके बाद मध्य प्रदेश की सभी स्कूलों के लिए ग्रीष्मावकाश बढ़ाने का आदेश (order to extend summer vacation) जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल अब 20 जून से खोले जाएंगे.
स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर कहा है कि वर्तमान में भीषण गर्मी एवं तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए राज्य शासन की ओर से आंशिक संशोधन करते हुए 19 जून तक ग्रीष्मावकाश बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अब मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी सहित सभी शिक्षण संस्थाएं विद्यार्थियों के लिए 20 जून से खुलेंगी.
स्कूलों में समर वेकेशन बढ़ने से निश्चित तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों को राहत मिलेगी. बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े इसके लिए यह फैसला लिया गया है. माना जा रहा है कि अगर गर्मी में कमी नहीं होती है तो इन छुट्टियों को और आगे तक बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved