श्योपुरः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मदरसों (Madrasas) की मान्यता को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. एमपी के श्योपुर जिले (Sheopur District) में कुल 56 मदरसों की मान्यता रद्द (Derecognition) कर दी गई है. जिले के स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने यह आदेश जारी किया है. बंद किए मदरसों में से 54 संचालित नहीं थे. लेकिन फिर भी इनको सरकार की तरफ से अनुदान मिल रहा था.
एमपी मदरसा बोर्ड ने इन 56 मदरसों की मान्यता रद्द की है. जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है. स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में संचालित मदरसों के भौतिक सत्यापन की जांच में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी लगातार मदरसों पर एक्शन लिया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved