img-fluid

मप्र सरकार अपराध रोकने कर रही नये कानून पर विचार, गरीबों में बांटेगी अपराधियों की संपत्ति

September 11, 2021

भोपाल । मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) अपराध (crime) को रोकने के लिए एक नया कानून (new law) पेश कर सकती है। इस कानून में अपराधियों (criminals) का पैसा और संपत्ति गरीबों में बांटने का प्रावधान होगा। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि यह कानून उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर एक्ट से भी ज्यादा सख्त हो सकता है। नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया कि गृह और कानून विभाग इस बिल पर एक साथ काम करने में जुट गए हैं।


उन्होंने कहा कि इस बिल में अपराधियों का जब्त धन और संपत्ति को गरीबों में बांटने का प्रावधान भी हम ला रहे हैं। केसों के जल्द निपटारे के लिए हम स्पेशल कोर्ट बनाएंगे और गवाहों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। इन अपराधियों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वालों को भी सजा का प्रावधान इस बिल में किया जाएगा।

उम्मीद जताई जा रही है मध्यप्रदेश सरकार इस बिल को शीतकालीन सत्र में पेश कर सकती है। बता दें कि शिवराज सिंह की सरकार लगातार अपराध को रोकने की बात कर रही हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में कुछ लोग एक आदमी को पेड़ से बांधकर मार रहे थे और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इसके बाद शिवराज सरकार ने अपराधियों के घर पर बुल्डोजर चला दिया और शिवराज सिंह ने कहा था कि जो नहीं सुधरेगा उसके साथ भी यही होगा। अब तक 500 अपराधियों के घरों पर चला बुल्डोजर वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि सरकार इस तरह के अपराध को रोकने के लिए सख्त कानून लाएगी।

Share:

Priyanka Chopra का एक्टिविस्ट रियलिटी शो हुआ ट्रोल, कई सेलेब्‍स ने की निंदा

Sat Sep 11 , 2021
नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब ग्लोबल स्टार (Global Star) बन चुकी हैं. ऐसे में उनके पास कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स(International Projects) हैं, जिनकी चर्चा होती रहती है. अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के एक नए शो का ऐलान किया गया है. यह एक रियलिटी शो(reality show) होगा, जो एक्टिविस्ट्स पर आधारित (based on activists) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved