• img-fluid

    मप्र सरकार का बजट जनता के हित वाला होगा: वित्त मंत्री देवड़ा

    January 30, 2021

    गुना। आगामी समय में आने वाला मप्र सरकार का बजट जनता के हित में होगा। प्रदेश सरकार के खजाने पर सबसे ज्यादा अधिकार गरीबों का है, उनसे जुड़ी कल्याणकारी योजनाएं जो कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने बंद कर दी थीं जिनको हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुन: शुरू की हैं, उन योजनाओं का मप्र सरकार आगामी बजट में पूरा ध्यान रखेगी। यह बात प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने गुना के अल्प प्रवास के समय संवाददाताओं से बातचीत में कही।


    वित्त मंत्री देवड़ा ने शराब नीति को लेकर जारी उठापटक पर बयान देकर कहा है कि नई आबकारी नीति को लेकर मंथन जारी है। मंत्री ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि नई शराब दुकानों को खोलने का अंतिम निर्णय फिलहाल नहीं लिया जाएगा। उमा भारती जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं की नाराजगी को लेकर मंत्री देवड़ा ने कहा कि क्या सही और क्या गलत है वो सरकार तय करेगी।

    देवड़ा से पूछा गया कि पेट्रोल और डीजल पर मप्र सरकार टैक्स बढ़ा रही है, इस पर उनका कहना था कि कोरोना काल में बजट की समस्या बढ़ गई थी। मप्र सरकार ने कर्जा भी लिया। सरकार को जब भी जरूरत पड़ती है तो कर्जा लिया जाता है ये एक निरंतर प्रक्रिया है। मप्र की पेट्रोल के दाम बढऩे पर मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि तेल की कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं। तेल की कीमतें केन्द्र द्वारा तय की जाती है। बाकी मप्र सरकार की ओर से प्रदेश की जनता के लिए जो बेहतर हो सकता है वह मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहतर होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बजट-2021 : सरकारी कंपनियों के निजीकरण को लेकर आ सकती है नई पॉलिसी

    Sat Jan 30 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर इस बार एक फरवरी को पेश होने वाली केंद्रीय बजट पर हर आम-ओ-खास की नजर है। हालांकि, जानकारों के मुताबिक, इस बार के बजट से ज्यादा उम्मीदें तो नहीं लगाई जा सकती, लेकिन फिर भी सरकार ने कुछ ना कुछ तो ऐसे उपाय किए ही होंगे, जिससे विकास दर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved