गुना। मप्र सरकार का प्रस्तावित बजट सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। आगामी 02 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। इस बजट की ओर मप्र की जनता टकटकी लगाए हुए है। उसे उम्मीद है कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में रियायत देगी।
इसके साथ ही व्यापारियों और गुना के लोगों को उम्मीद है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान गुना के चहुंमुखी विकास, स्पाइस पार्क में औद्योगिकी को बढ़ावा देने और दूसरी जगह औद्योगिक क्षेत्र बसाहट, क्रिकेट स्टेडियम बनाने, मिनी स्मार्ट सिटी और रिंग रोड आदि के तहत कार्य कराने के लिए बजट में राशि को स्वीकृत कराकर बजट में प्रावधान कराकर गुना की जनता को सौगात दे सकते हैं। मप्र के प्रस्तावित बजट को लेकर कुछ लोगों से चर्चा की।
प्रदेश बजट पर ये कहा गया
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें कम हों। एडीशनल टैक्स को कम किया जाए। इंडस्ट्रियल व टूरिस्ट डवलपमेंट को बढ़ाया जाए। गैस इंडस्ट्रीज के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए।
अमित सोगानी, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गुना
–
खनिज संपदा की लीज होने की प्रक्रिया जटिल है, जिसे सरल बनाया जाए। इससे शासन को भी नुकसान हो रहा है और अवैध उत्खनन को भी बढ़ावा मिल रहा है।
बृजेश सिंह रघुवंशी, ठेकेदार
–
बजट में कॉलोनी निर्माण की प्रक्रिया व कॉलोनाइजिंग की परमिशन एवं डायवर्शन की प्रक्रिया का सरलीकरण होना चाहिए। इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा।
महेश सिंह रघुवंशी, अध्यक्ष, बिल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन
–
हमारे आसपास के राज्यों में पेट्रोलियम पर जो टैक्स है वह काफी कम है। यदि ऐसा प्रदेश सरकार करती है तो पेट्रोल पंप वाले नई आशा के साथ धंधा कर पाएंगे।
विवेक सिंघल, डीलर, पेट्रोल पंप एसोसिएशन
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved