• img-fluid

    MP: हिंदू छात्राओं को गुड शेफर्ड स्कूल ने बना दिया क्रिश्चियन, कहीं नहीं मिल रहा दाखिला

  • July 12, 2024

    दमोह। दमोह जिले (Damoh District) के पथरिया ब्लॉक में संचालित गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल (Good Shepherd English Medium School) एक बार फिर आरोपों के घेरे में है। इस बार आरोप है कि स्कूल प्रबंधन (School Management) ने यहां पढ़ने वाली दो छात्राओं के टीसी स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate) पर हिंदू धर्म (Hindu Religion) की जगह है क्रिश्चियन धर्म (Christianity) लिख दिया है। अब छात्राओं को नए स्कूल में प्रवेश लेने में समस्या आ रही है। अभिभावक ने मामले की लिखित शिकायत राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के समक्ष दर्ज कराई है। मामले पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने कलेक्टर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

    मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे ने कलेक्टर को पत्र जारी किया है। उसके अनुसार उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रहने वाले रवि शंकर ने आयोग के समक्ष ये शिकायत दर्ज कराई है कि गुड शेफर्ड स्कूल ने मेरी बेटी सृष्टि और रिया के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र में धर्म हिन्दू के स्थान पर क्रिश्चियन लिख दिया गया है, जबकि उनका परिवार सनातनी हिन्दू है और उनके द्वारा अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र भी दर्शाया गया है।


    शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने इस बात की संभावना जताई है कि स्कूल ने बच्चियों के दस्तावेज में क्रिश्चियन धर्म षडयंत्र पूर्वक दर्ज किया है। स्थानांतरण प्रमाण-पत्र में किश्चियन धर्म अंकित किए जाने से उनके मूल दस्तावेज, जिसमें अनुसूचित जाति का होना अंकित है। उसके कारण अन्य स्कूल में एडमिशन बाधित हो रहा है।

    बता दें कि इसी तरह के आरोप के चलते 17 फरवरी और 15 मार्च को संबंधित स्कूल का आयोग और विभागीय टीम ने निरीक्षण किया था। इस दौरान स्कूल प्रबंधन और शैक्षणिक अमला भी मौके पर उपस्थित नहीं हुआ था। जांच में धर्मांतरण के आरोपों से जुड़े कई तथ्य भी सामने आए थे, जिस पर निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर आयोग ने पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ऐसे में अभी एक नई शिकायत और आरोप सामने आने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में पथरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी मदन लाल भारद्वाज का कहना है कि अभी ये स्कूल फिलहाल बंद हो गया है। टीसी लेकर सभी बच्चे अन्य स्कूलों में पढ़ रहे हैं, जो आरोप लगे हैं ये जांच का विषय है।

    Share:

    दक्षिण कोरिया ने की दुनिया के पहले लेजर वेपन की तैनाती! 107 रुपये में नष्ट होंगे किम जोंग के ड्रोन

    Fri Jul 12 , 2024
    सियोल: दक्षिण कोरिया (South Korea) उत्तर कोरियाई (North Korean) ड्रोन (drones) को आसमान से उड़ा देने के लिए दुनिया का पहला लेजर हथियार (world’s first laser weapon) तैनात करने जा रहा है। इसका इस्तेमाल उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong) के उकसावे का जवाब देने के लिए भी किया जाएगा। उत्तर कोरिया के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved