• img-fluid

    MP: कैशलैस भीख, खाना और पानी दें, नगद नहीं; किडनैपिंग के बढ़ते मामलों से चिंता

  • May 12, 2024

    भोपाल। मासूम बच्चों की किडनैपनिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बड़े शहरों से लेकर गांवों तक इसका असर दिखाई देने लगा है। मानव अंगों की तस्करी, जबरिया भिक्षावृत्ति और बंधुआ मजदूरी के हालात में इन बच्चों को धकेला जा रहा है। बच्चों की किडनैपिंग के अधिकांश मामलों के पीछे सड़कों, गलियों, मोहल्लों में भीख मांगने वाले गिरोह की भूमिका परिलक्षित हुई है। इन हालात को देखते हुए अब एक नई मुहिम ने आकार लिया है, कैशलैस भीख। नई शुरुआत से उम्मीद की जा रही है कि इस तरह भिखमंगों  की तादाद घटेगी। इससे बच्चों के किडनैपिंग मामलों के कम होने की भी उम्मीद की जा रही है।


    एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने इस अभियान की शुरुआत महाराष्ट्र से की थी। जो फैलते हुए अन्य प्रदेशों के साथ मप्र में भी तेजी से जोर पकड़ने लगी है। नगर निगम के फायर ऑफिसर रहे साजिद खान ने भोपाल में इस मुहिम को आगे बढ़ाया है। इसके तहत जागरूकता फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भेजे जा रहे पेंपलेट्स में कैशलैस भीख को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। इस पेंपलेट में भिक्षुओं को भीख के रूप में नगद राशि के बजाए तैयार खाना या खाद्य सामग्री दिए जाने की अपील की जा रही है।

    एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा चलाई जा रही मुहिम में कहा जा रहा है कि भिखारी को भोजन और पानी दें। नकद में एक भी रुपया नहीं।  यदि किसी भी प्रकार का व्यक्ति (महिला/पुरुष/वृद्ध/ विकलांग / बच्चे) भीख मांग रहा है, तो पैसे के बदले (भोजन व पानी) दें, लेकिन उन्हें पैसे की भीख नहीं दें।

    Share:

    AAP विधायकों की मीटिंग में बोले केजरीवाल, 'सुना है इंदौर और सूरत वाले चुनाव के पहले ही छोड़कर चले गए'

    Sun May 12 , 2024
    नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज पार्टी के विधायकों (MLA) के साथ मीटिंग (meeting) की. इस दौरान केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि मुझे पता चला है कि आप में से कई लोगों को इन्होंने टच करने की कोशिश की है. लालच देकर, धमकी देकर तोड़ने की कोशिश की, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved