भोपाल। मध्यप्रदेश पर्यटन (Madhya Pradesh Tourism) को नई दिल्ली के ले मेरिडियन होटल में आयोजित आईटीसीटीए बी2बी इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो एंड कॉन्क्लेव (ITCTA B2B International Tourism Expo & Conclave), 2021 के 7वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव और पारिस्थितिकी पर्यटन राज्य और पर्यटन विपणन अभियान के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने पुरस्कार प्रदान किए और दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की।
कार्यक्रम में बेस्ट वाइल्ड लाइफ एंड इको टूरिज्म का अवार्ड डिप्टी डायरेक्टर, एमपी टूरिज्म युवराज पडोले ने और बेस्ट टूरिज्म मार्केटिंग कैंपेन का अवार्ड डिप्टी डायरेक्टर, एमपी टूरिज्म दीपिका रॉय चौधरी ने प्राप्त किया।
जनसम्पर्क अधिकारी संजय सक्सेना ने बताया कि मध्यप्रदेश समृद्ध वन्य जीवन से परिपूर्ण है। यहाँ 77 हजार 700 वर्ग किलोमीटर के वन क्षेत्र में, 11 राष्ट्रीय उद्यानों और 24 वन्यजीव अभयारण्यों के साथ कई वन्यजीव हॉट स्पॉट हैं। 526 की अधिकतम बाघ संख्या वाले मध्यप्रदेश के “टाइगर स्टेट” को भी हाल ही में ‘द लेपर्ड स्टेट’ और ‘घड़ियाल स्टेट’ का दर्जा मिला है, जो वन्य जीव संरक्षण के प्रयासों को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि राज्य पर्यटन को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के लिए, पर्यटन विभाग ने ओरछा सांस्कृतिक उत्सव, मांडू उत्सव, जल महोत्सव, गो हेरिटेज रन, साइकिल सफारी और एलीफेंट सफारी जैसे विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इसने बफर में सफर, इंतजार आपका, इंतजार खत्म हुआ, मानसून मैजिक, सब कुछ जो दिल चाहे, आदि जैसे सोशल मीडिया कैंपेन का भी आयोजन किया है।
कार्यक्रम में युवराज पडोले ने मध्यप्रदेश के पर्यटन आकर्षणों और वन्य जीव सफारी, साहसिक गतिविधियों, वाटर स्पोर्ट्स, रिस्पांसिबल टूरिज्म, वेलनेस और माइंडफुल टूरिज्म आदि पहलों पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved