• img-fluid

    MP : गारमेंट्स और दवा कंपनी 95 करोड़ का निवेश कर पांच हजार युवाओं को देगी रोजगार

  • July 08, 2021

    • एकेवीएन ने उज्जैन में आवंटित की जमीन…दो दिन बाद डलेगी नींव

    इंदौर। तमिलनाडु की एक गारमेंट्स कंपनी और एक स्थानीय फार्मा कंपनी द्वारा 95 करोड़ का निवेश कर लगभग पांच हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। निर्माण कार्य की नींव दो दिन बाद डाली जाएगी। एकेवीएन के एमडी रोहन सक्सेना ने बताया कि तमिलनाडु के त्रिपुर की वेस्ट लाइफ स्टाइल अप्राइल कंपनी को उज्जैन के पास नागझिरी में कंपनी डालने के लिए एकेवीएन द्वारा 16 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर कंपनी को जमीन दे दी गई है, जिसके बाद उसने यूनिट डालने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी द्वारा 80 करोड़ रुपए खर्च कर यूनिट स्थापित की जाएगी, जिसमें लगभग 4700 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार उज्जैन की ही एक स्थानीय कंपनी श्रीजी पाली मार्ग द्वारा नई कंपनी श्रीनिवास फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड विक्रम उद्योगपुरी नरवर में डाली जाएगी, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इस फैक्ट्री द्वारा 15 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से एकेवीएन के अधिकारियों द्वारा इन कंपनियों को जमीन आवंटित करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे, जिसमें सफलता मिल गई। इसके बाद कंपनी के कर्ताधर्ताओं को उज्जैन बुलाकर जमीन हैंडओवर की गई।



     

    मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन
    कंपनी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। एकेवीएन द्वारा 11 जुलाई को भूमिपूजन करने की तैयारी की गई है। इसको लेकर एमडी रोहन सक्सेना और सीजीएम भंवर सहित अन्य अधिकारी उज्जैन पहुंचे और कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की।

    इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, बड़वानी और खरगोन के युवाओं को प्राथमिकता
    दोनों कंपनियों द्वारा योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी। इसमें इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी सहित आसपास के जिलों के बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी। कंपनी को जल्द से जल्द यूनिट स्थापित कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

    दगा दे चुकी हैं टीसीएस-इंफोसिस
    रोजगार की आकांक्षा में मध्यप्रदेश सरकार ने टीसीएस-इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियों को सुपर कॉरिडोर की बेशकीमती जमीन कौडिय़ों के मोल दे दी, लेकिन दोनों ही कंपनियों ने प्रदेश के लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया।


    Share:

    पार्श्वनाथ कालोनी को अहमद नगर बना डाला

    Thu Jul 8 , 2021
    पहले संस्था की जमीन हड़पी…फिर मुनाफे के लिए नाम बदला इंदौर।  खजराना पुलिस (Khajrana, Police) ने एक भूमाफिया (Land Mafia) पर दस्तावेजों की जांच के बाद केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। इस भूमाफिया (Land Mafia) ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में प्लाट बेचने के लिए फर्जी संस्था बनाकर कॉलोनी का नाम ही बदल दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved