• img-fluid

    MP: खलघाट-गुजरात हाईवे पर हो रही थी, कपास की आड़ में गांजे की खेती

  • November 10, 2024

    इन्दौर नारकोटिक्स की टीम ने मारी दबिश, चार सौ से ज्यादा पौधे जब्त, किसान पर एफआईआर

    इन्दौर। खलघाट-गुजरात (Khalghat-Gujarat) हाईवे (highway) से 15 किलोमीटर अंदर मनावर (Manāvara) के पास एक किसान कपास (cotton) की खेती की आड़ में गांजे (Ganja) की खेती कर रहा था। कपास के साथ गांजे के पौधे भी तैयार हुए और किसान ने उन्हें उखाडक़र अपने भाई के घर सुखाने के लिए रखे, इस दौरान टीम ने दबिश मारी।



    नारकोटिक्स डीआईजी महेशचंद जैन को खबर मिली थी कि मनावर धार के अंतर्गत आने वाले ग्राम बैनेडिय़ा सोलियापुर में अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही थी, जिस पर डीएसपी संतोषसिंह हाडा, निरीक्षक प्रवीण ठाकरे, वरसिह खडिय़ा, राधा जामोद, सी विजय मिश्रा को मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा था। टीम ने गांव पहुंचकर राजाराम पिता प्रेम सिंह केवड़ा के खेत पर कल दबिश दी। डीएसपी हाड़ा ने बताया कि आरोपी ने गांजे के 416 पौधे कीमत 4 लाख रुपए काटकर उसे बेचने के उद्देश्य से अपने छोटे भाई अनिल केवड़ा के यहां रख दिए थे। पुलिस ने सभी पौधे जप्त कर लिए है। हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपी राजाराम मुकेश भाग गया था, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों से यहां गांजे की अवैध खेती की जाती रही है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी के पकड़े जाने पर बड़ा खुलासा हो सकता है। फिलहाल नारकोटिक्स विभाग मैं आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

    Share:

    फिर सुलगने लगा बांग्लादेश, शेख हसीना के सैकड़ों समर्थक गिरफ्तार, युनूस सरकार ने सड़क पर उतारी आर्मी

    Sun Nov 10 , 2024
    ढाका. बांग्लादेश (Bangladesh) में तख्तापलट के बाद से ही लगातार हलचल मची हुई है. पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) शेख हसीना  (Sheikh Hasina) के बांग्लादेश से शरण लेने के बाद तीन महीने बाद उनकी पार्टी अवामी लीग आज ढाका में मौजूदा अंतरिम सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है जिसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved