इन्दौर नारकोटिक्स की टीम ने मारी दबिश, चार सौ से ज्यादा पौधे जब्त, किसान पर एफआईआर
इन्दौर। खलघाट-गुजरात (Khalghat-Gujarat) हाईवे (highway) से 15 किलोमीटर अंदर मनावर (Manāvara) के पास एक किसान कपास (cotton) की खेती की आड़ में गांजे (Ganja) की खेती कर रहा था। कपास के साथ गांजे के पौधे भी तैयार हुए और किसान ने उन्हें उखाडक़र अपने भाई के घर सुखाने के लिए रखे, इस दौरान टीम ने दबिश मारी।
नारकोटिक्स डीआईजी महेशचंद जैन को खबर मिली थी कि मनावर धार के अंतर्गत आने वाले ग्राम बैनेडिय़ा सोलियापुर में अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही थी, जिस पर डीएसपी संतोषसिंह हाडा, निरीक्षक प्रवीण ठाकरे, वरसिह खडिय़ा, राधा जामोद, सी विजय मिश्रा को मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा था। टीम ने गांव पहुंचकर राजाराम पिता प्रेम सिंह केवड़ा के खेत पर कल दबिश दी। डीएसपी हाड़ा ने बताया कि आरोपी ने गांजे के 416 पौधे कीमत 4 लाख रुपए काटकर उसे बेचने के उद्देश्य से अपने छोटे भाई अनिल केवड़ा के यहां रख दिए थे। पुलिस ने सभी पौधे जप्त कर लिए है। हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपी राजाराम मुकेश भाग गया था, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों से यहां गांजे की अवैध खेती की जाती रही है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी के पकड़े जाने पर बड़ा खुलासा हो सकता है। फिलहाल नारकोटिक्स विभाग मैं आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।