img-fluid

मप्रः आदिकाल से जनजाति ही इस देश के पूराने मूल निवासीः बिसाहूलाल सिंह

November 13, 2021

– खाद्य मंत्री में जनजातीय समुदाय को पीले चावल देकर किया आमंत्रित

भोपाल। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि देश में वास्तव में आदिकाल से रहने के कारण ही जनजाति समुदाय को आदिवासी नाम से संबोधित किया गया इस कारण आदिवासी ही देश के असली मूल निवासी होने के बावजूद विगत 70 वर्षों में विकास की दृष्टि से समाज हमेशा पिछडा और उपेक्षित रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति अथवा समाज को विकसित करने के लिए उसे शैक्षणिक, आर्थिक, एवं सामाजिक रूप से विकसित करना जरूरी है।

खाद्य मंत्री सिंह शुक्रवार को राजधानी भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित जनजातीय संग्रहालय में कार्यरत समाज के कलाकारों एवं उपस्थित जनजाती समुदाय को बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारे दूरदृष्टा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनजातीय वर्ग के प्रति संवेदनशील सोच का ही परिणाम है, जब उन्होंने उपेक्षित जनजाति समाज के उत्थान एवं विकास के लिए अनेक योजनाएं एवं कार्य किए। जिन्हें हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धरातल पर लाकर मूर्त रूप प्रदान किया है।

खाद्य मंत्री सिंह ने समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंटया भील और बिरसा मुण्डा के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उपस्थित जनजाति समाज के पदमश्री भज्जू श्याम जी को तीरकमान देकर सम्मानित किया। सांसद वी.डी.शर्मा ने भी उपस्थित प्रतिष्ठितजनों को संबोधित किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः 7 स्वर्ण जीतने वाली कावेरी ने की खेल मंत्री से मुलाकात

Sat Nov 13 , 2021
भोपाल। मप्र अकादमी (MP Academy ) की कावेरी ढीमर (Kaveri Dhimar) ने गत दिनों 31वीं राष्ट्रीय सीनियर केनो स्प्रिंट कयाकिंग-केनोइंग चैंपियनशिप-2021 में हिस्सेदारी करते हुए 7 पदकों पर कब्जा जमाया था। कावेरी ने शुक्रवार को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात कर अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर खेल संचालक रवि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved