रायसेन। जिले के बेगमगंज ऊमरखोह गांव (Begumganj Umarkhoh Village) में सर्दी (Cold) के चलते आग ताप रहे दोस्त ने अपने दोस्त को मामूली विवाद में आग में धक्का दे दिया। जिससे वह अलाव में गिर गया और बुरी तरह से झुलस गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आए और उसे आग से बाहर निकाला। फिर परिजन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे प्राथमिक उपचार के बाद बेहोशी की हालत में युवक को भोपाल रेफर किया गया है।
पुलिस (police)के मुताबिक घायल नरेंद्र लोधी पुत्र दामोदर लोधी 35 वर्ष अपने कुछ दोस्तों के साथ भोजन करने के उपरांत अलाव तापते हुए शराब पी रहे थे। इसी बीच उनमें किसी बात पर विवाद हो गया। तब मधुर लोधी ने नरेंद्र लोधी को धक्का दे दिया और वह अलावा में गिर पड़ा। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जब तक लोगों ने उसे निकाला उसके सीने और हाथ कांधे बुरी तरह झुलस गए थे। परिजन किसी प्राइवेट वाहन से लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, तब तक वह बेहोश हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर विभिन्न लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया और पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर तीन आरोपियों कुलदीप लोधी, भारत लोधी और दशरथ लोधी को हिरासत में ले लिया है। जिनके विरुद्ध धारा 307 का मामला दर्ज किया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस गई हुई है।