• img-fluid

    MP: खुद को गांव का भांजा बताकर किया फर्जीवाड़ा, 29 किसानों के साढ़े तीन करोड़ अटके

  • July 24, 2024

    भरतपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निमाड़ अंचल (Nimar Zone) के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों (Farmers) के साथ व्यापारियों के द्वारा धोखाधड़ी (Fraud) करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुरहानपुर (Burhanpur) जिले के महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां ग्राम फोपनार में किसानों के साथ महाराष्ट्र के मलकापुर से आने वाले एक अनाज व्यापारी के प्रतिनिधी ने करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये (Rs. 3.5 crore) की धोखाधड़ी की है। किसानों के बीच विश्वास जताने के लिए फर्जीवाड़ा करने वाला खुद को पूरे गांव का भांजा बातकर पहले तो किसानों की उपज अधिक दाम में खरीदता रहा। इसके बाद लगातार खरीदी करते हुए किसानों को फर्म के नाम से करीब 3 करोड़ से अधिक के चेक बांट दिए। यही नहीं, इस फर्जीवाड़े में साथ देने के लिए उसने कुछ लोगों को कृषि उपज मंडी का अधिकारी बताकर ग्रामीणों से मिलवाया। वहीं, इनमें से एक व्यक्ति को विशेषज्ञ डॉक्टर बताकर ग्रामीणों का विश्वास जीता। अब पूरे मामले की शिकायत एसपी से की गई है, मामले में जांच की जा रही है।


    बुरहानपुर जिले के ग्राम फोपनार के किसानों के साथ महाराष्ट्र से आने वाले एक व्यापारी के प्रतिनिधि ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। गांव के करीब 29 किसानों के साथ किए गए इस फर्जीवाड़े की कुल रकम साढे़ तीन करोड़ से अधिक है। दरअसल, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के मलकापुर से एक युवक गांव में एक अनाज व्यापारी की फर्म का प्रतिनिधि बनकर आता रहा, जिसने अपना नाम जितेंद्र महाजन बताया। ग्रामीणों में विश्वास जताने के लिए युवक खुद को पूरे गांव का भांजा बताता था। जिसने अप्रैल महीने से गांव के किसानों से उनकी मक्का की उपज खरीदना शुरू की। शुरू में तो इसने कुछ किसानों को मक्का के अच्छे दाम दिए, जिसके लालच में आकर गांव के दूसरे किसानों ने भी स्थानीय मंडी में मक्का बेचने के बजाए इसी युवक को मक्का बेचना शुरू कर दिया।

    फर्जीवाड़ा करने वाले युवक कथित भांजे जितेद्र ने लगभग 29 किसानों से मक्का खऱीदा और उन्हें रुपये देने के लिए चेक दिए। इस दरम्यान उसने कुछ अनजान लोगों को मंडी समिति का कर्मचारी और एक व्यक्ति को डॉक्टर प्रफुल्ल बताकर किसानों से मिलवाकर विश्वास में लिया। लेकिन, अब किसानों के लाखों रुपये अटक गए हैं, जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित किसानों ने पहले डिप्टी कलेक्टर अजमेर सिंह गौड से मुलाकात की। डिप्टी कलेक्टर गौड ने उन्हें जिले के एसपी के पास जाकर मामला दर्ज कराने की सलाह दी। जिसके बाद पीड़ित किसानों ने एसपी को इस पूरे मामले की शिकायत की है।

    Share:

    उर्वशी रौतेला, डिवाइन ब्रिक्स की ब्रांड एंबेसडर ने 180% मुनाफा वृद्धि के उपलक्ष्य में टीम को 200 फ्लैट्स पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए; संस्थापक महेंदर सिंह उपस्थित रहे

    Wed Jul 24 , 2024
    डिवाइन ब्रिक्स (Divine Bricks) रियल एस्टेट ने कोविड के बाद हुए मुनाफे (profit) का जश्न अपने एसोसिएट्स को 200 फ्लैट्स (200 flats) देने के साथ मनाया। यह अभूतपूर्व कदम सराहनीय है, बता दें कि कंपनी ने कोविड-19 महामारी के बाद 180% की उल्लेखनीय वृद्धि की, इसका जश्न मनाना तो लाजमी था। बता दें कि यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved