शहडोल (Shahdol)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले में वर्षों से बंद पड़ी भूमिगत कोयला खदान (closed underground Coal Mines) में चोरी की नीयत से घुसे चार युवकों (Four thieves Died ) की कथित रूप से जहरीली गैस के रिसाव (poisonous gas leak) की चपेट में आने से मौत हो गई. जिले के एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शहडोल से करीब 28 किलोमीटर दूर धनपुरी (Dhanpuri) थाना इलाके में शुक्रवार रात 10 से 11 बजे के बीच हुई. चारों शवों को सुबह करीब साढ़े चार बजे बाहर निकाला गया।
कई साल से बंद थी कोयले की खदान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह भूमिगत कोयले की खदान कई साल से बंद थी. इसके अंदर जाने के लिए बनी सुरंग का दरवाजा पत्थर, ईंट, सीमेंट और मिट्टी से बंद कर दिया गया था. कोयले की खुदाई में इस्तेमाल होने वाले लोहे के सामान और अन्य कबाड़ अंदर पड़े थे. यही सामान चुराने की नीयत से ये युवक खदान में सुरंग का मुंह खोल कर अंदर घुसे थे, जबकि उनका एक अन्य साथी सुरंग के बाहर ही खड़ा था।
बाहर खड़े युवक ने परिजनों और पुलिस को दी सूचना
चारों सुरंग के अंदर से काफी देर तक बाहर नहीं आये. इसके बाद बाहर खड़े युवक ने अंदर झांक कर देखा तो उसे चारों की लाशें ही दिखीं. इसके बाद उसने अपने परिजन और पुलिस को रात करीब 12 बजे इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल और कोयला खदान बचाव दल मौके पर पहुंचा. सभी के प्रयास से इन युवकों के शवों को वहां से बाहर निकाला गया।
चार धंटे की मशक्कत के बाद निकाले गये शव
शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक ने शुक्रवार को बताया कि धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्षों से बंद पड़ी एक भूमिगत खदान में शुक्रवार की रात कुछ युवक सुरंग बनाकर चोरी करने की नीयत से अंदर घुसे और एक युवक बाहर ही खड़ा था। खदान के अंदर गए युवक जब काफी देर तक वापस नहीं आए तो बाहर खड़े युवक ने अंदर देखा तो सभी मृत हालत में पड़े थे।
इसके बाद वह मौके से भाग गया और उसने परिजनों व पुलिस को सूचना दी. एसपी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस बल और कोयला खदान का बचाव दल मौके पर पहुंचा. चार घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका. इन्हें तत्काल शहडोल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन इनकी मौत हो चुकी थी।
धनुपरी के रहने वाले थे चारों युवक
एसपी ने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा माना जा रहा है कि बंद कोयला खदान में किसी जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से इन युवकों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान राज महतो (20), हजारी कोल (30), राहुल कोल (23) और कपिल विश्वकर्मा (21) के रूप में की गई है. चारों धनपुरी के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. चारों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved