img-fluid

MP : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चार जंगली हाथियों की मौत, पांच गंभीर रूप से बीमार

October 30, 2024

उमरिया. मध्य प्रदेश (MP) के उमरिया (Umaria) जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में मंगलवार को चार हाथियों (elephants) की दुखद मौत हो गई, जबकि पांच अन्य हाथी गंभीर रूप से बीमार पाए गए हैं. इस घटना के बाद वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों की कई टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं, जिनमें बांधवगढ़ के साथ-साथ जबलपुर के स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ की फोरेंसिक टीम भी शामिल है. बीमार हाथियों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है.


जानकारी के मुताबिक, 29 अक्टूबर की दोपहर नियमित गश्त के दौरान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अमले को खितौली व पतौर कोर रेंज के सलखनिया बीट के आरएफ 384 व पीएफ 183 ए में कुल 4 जंगली हाथी मृत अवस्था में मिले. इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की कई टीमों ने आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की तो 5 अन्य हाथी अस्वस्थ अवस्था में जमीन पर पड़े मिले.

एक नर और 3 मादा की मौत
इस झुंड में कुल 13 हाथी बताए जा रहे हैं, जिनमें से 1 नर व 3 मादा की मौत हो चुकी है. वहीं 5 हाथी अस्वस्थ व 4 स्वस्थ पाए गए हैं. सभी संभावनाओं को देखते हुए क्षेत्र की सर्चिंग की जा रही है. साथ ही बांधवगढ़ व स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर के वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों व वन्यजीव पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम जंगली हाथियों का हरसंभव उपचार कर रही है.

जहरीला या नशीला पदार्थ खाने की आशंका
जांच के लिए एसटीएसएफ जबलपुर व भोपाल की टीम भी बांधवगढ़ पहुंच गई है. पार्क प्रबंधन और वन्यजीव चिकित्सक भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं और अस्वस्थ हाथियों का उपचार जारी है. आशंका जताई जा रही है कि हाथियों ने कोई जहरीला या नशीला पदार्थ खा लिया होगा. फिलहाल, किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Share:

फारूक अब्दुल्ला का बयान, बोले- पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में कभी सफल नहीं होगा

Wed Oct 30 , 2024
जम्मू । नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कभी सफल नहीं होगा और जो लोग इस क्षेत्र को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे, वे असफल हो चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘भारत की ताकत एकता में विविधता है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved