img-fluid

MP: कुते के भौंकने पर विवाद, चार लोगों ने कर दी मकान मालिक की हत्या

July 22, 2024

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां घर के बाहर कुत्ता घुमाने से मना करने पर चार लोगों ने मकान मालिक की पीट पीटकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश कराई जा रही है. घटना जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में जलगांव की है.पुलिस के मुताबिक जलगांव में रहने वाले रामभरन भूमिया अपने घर में बैठे थे. इसी दौरान घर के बाहर एक कुत्ता जोर जोर से भौंकने लगा.

वह निकल कर बाहर आए तो देखा कि दो युवक सचिन यादव और राजकुमार यादव कुत्ते को टहला रहे थे. ऐसे में राम भरन ने उन्हें कुत्ते को घर से दूर ले जाने को कहा. इतनी सी बात पर आरोपियों का पहले राम भरन के साथ कहासुनी हुई और इसके बाद आरोपियों ने अपने दो अन्य भाईयों को बुलाकर राम भरन के ऊपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया. इस वारदात में राम भरन बुरी तरह से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक राम भरन के परिजनों की शिकायत वपर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सुधा यादव, सचिन यादव और राजकुमार यादव को अरेस्ट कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों राहुल यादव एवं एक अन्य की तलाश कराई जा रही है.

उधर, राम भरन के परिजनों ने बताया कि इस वारदात में राम भरन का भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पनागर थाने के एसआई रवि सिंह परिहार के मुताबिक पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट भी कर लिया गया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश कराई जा रही है.

Share:

दुकानदारों को नाम बताने की जरूरत नहीं, नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

Mon Jul 22 , 2024
नई दिल्ली: कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया. यूपी और उत्तराखंड सरकार के आदेश पर शीर्ष अदालत ने अंतरिम रोक लगा दी. वहीं, मध्य प्रदेश सरकार से भी जवाब तलब किया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved