• img-fluid

    MP : सीधी में तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत

  • November 20, 2024

    सीधी. मध्य प्रदेश (MP) के सीधी (Sidhi) जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। चुरहट थाना क्षेत्र के बनियाडोल (Baniyadol) में तेज रफ्तार ट्रक (truck) ने एक ऑटो (Auto) को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।


    जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय प्रेमवती तिवारी ने ऑटो बुक किया था. वे अपनी बेटी 32 वर्षीय सीता मिश्रा, भतीजे 22 वर्षीय भोले तिवारी और डेढ़ साल के नाती विनायक मिश्रा के साथ कुडिया जा रही थीं. ऑटो में बच्ची मांडवी सिंह, 22 वर्षीय आरती सिंह, 22 वर्षीय रजनीश तिवारी और 45 वर्षीय मोहित रावत भी सवार थे. जब ऑटो बनियाडोल पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.

    घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. हादसे के बाद घटनास्थल और अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन रोते-बिलखते नजर आए. घटना में प्रेमवती तिवारी, सीता मिश्रा और भोले तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 माह की मांडवी ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. विनायक मिश्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    विनायक को बेहतर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है. एसडीएम नीलेश शर्मा ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद की जा रही है. मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी

    Share:

    रूस के खिलाफ युद्ध के लिए यूक्रेन को 275 मिलियन डॉलर के नए हथियार भेजेगा अमेरिका

    Wed Nov 20 , 2024
    वॉशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन (American Department of Defense Pentagon) यूक्रेन (Ukraine) को कम से कम 275 मिलियन डॉलर (275 million dollars) (23 अरब 23 करोड़ 13 लाख से अधिक रुपये) के नए हथियार (New weapons) भेजेगा, ताकि वह रूस (Russia) के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूत कर सके। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved