शहडोल। शहडोल (Shahdol) में गुरुवार की सुबह मालगाड़ी (Goods Train) के चार डिब्बे (Four Coaches) स्टेशन (Station) से लगे यार्ड (Yard) पर पलट गए। सूचना मिलने पर मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पटरी से पलटे हुए डिब्बों को हटाने का काम तेजी के साथ शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी सूरजपुर छत्तीसगढ़ से कोयला लोडकर राजस्थान जा रही थी। कोयले से भरी मालगाड़ी जैसे ही शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची तो उसके चार डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। यह दुर्घटना गुरुवार की सुबह 6 बजकर 40 मिनट की बताई गई है। जैसे ही मालगाड़ी के डिब्बे पलटे उसके पश्चात ही रेलवे का सायरन कई बार बजा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यार्ड लाइन 10 पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिस कारण ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। ट्रेनों का आवागमन यथावत जारी है। यात्री ट्रेनों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि मेन लाइन से हटकर यार्ड में दुर्घटना घटी है। यार्ड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved