• img-fluid

    MP: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान भिंड में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत

  • September 20, 2021

    सतना में भी तीन बच्चे की तालाब में डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भिण्ड जिले (Bhind district) में मेहगांव थाना क्षेत्र (Mehgaon police station area) में रविवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत (Four children died due to drowning in the pond) हो गई। वहीं, सतना में भी तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों हादसों पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

    पुलिस के अनुसार, रविवार शाम को मेहगांव कस्बे में वनखंडेश्वर महादेव मंदिर के पास तालाब में गणेश विसर्जन हो रहा था, जिसमें चार बच्चे भी शामिल थे। वे गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय गहरे पानी में चले गए और एक के बाद एक डूब गए। गोताखोरों की मदद से बच्चों को पानी के अंदर से निकाला गया। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि चौथे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।


    भिण्ड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों मृतक बच्चों के शव पोस्टमार्टम कराने के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिए हैं। उन्होंने बताया कि मृत बच्चों की पहचान मेहगांव के मौ रोड में रहने वाले अभिषेक पुत्र राजू कुशवाह, सचिन पुत्र मधुराज राजावत, हर्षित पुत्र कृष्णवीर राजावत और प्रशांत पुत्र राजू कुशवाह रूप में हुई है। सभी की उम्र 12- 13 साल के बीच थी। रेडक्रॉस ने परिवार को दाह संस्कार के लिए 10-10 हजार रुपये की मदद की है।

    सतनाः तालाब में डूबे पांच बच्चे, तीन की मौत, दो को बचाया
    सतना जिले के मैहर तहसील अंतर्गत नादन थाना क्षेत्र के ग्राम जूरा में रविवार शाम को करीब चार बजे गांव के पांच बच्चे तालाब में नहाने गए थे। तालाब गहरा था और बारिश के बाद उसमें पानी अधिक भर गया था। गंदा पानी होने के कारण तीन बच्चे तालाब में गहराई में चले गए और डूब गए, जबकि दो बच्चों को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी।

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान रेस्क्यू दल ने पहले दो बच्चों के शव बरामद किये, उसके बाद तीसरे बच्चे का शव भी कुछ देर बाद बरामद कर लिया गया। तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नादन थाना प्रभारी एचएल मिश्रा ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान लवकुश साकेत पुत्र रामकरन साकेत, कृष्ण कुमार चौधरी पुत्र चंद्रभान चौधरी और आशीष साकेत पुत्र रमेश साकेत के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 10 वर्ष के आसपास थी।

    मुख्यमंत्री ने सात बच्चों की असामयिक मृत्यु पर व्यक्त किया शोक
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने रविवार देर शाम ट्वीट करते हुए कहा है आज भिण्ड जिले के मेहगांव स्थित वन खण्डेश्वर मंदिर तालाब में नहाने गये 4 बच्चों अभिषेक, प्रशांत, सचिन और हर्षित के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति! असीम दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। दाह संस्कार के लिए तत्काल सहायता के रूप में प्रत्येक मृतक के परिजन को रेडक्रॉस से 10 हजार रुपये तथा आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। ईश्वर परिजनों को संबल प्रदान करें।

    उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आज सतना के मैहर में जूरा ग्राम के बलराम तालाब में नहाने गये 3 बच्चों कृष्ण कुमार, लवकुश व आशीष के डूबने से हुए निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि! मैं और प्रदेश सरकार दु,ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ है। दाह संस्कार हेतु तत्काल सहायता के रूप में रेडक्रॉस से 10 हजार रुपये प्रत्येक मृतक के परिजन तथा आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

    छिंदवाड़ा में दो युवक डूबे
    इसी प्रकार छिंदवाड़ा जिले में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक डूब गए। अंबाडा में बंद खदान में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक, जबकि न्यूटन के स्टाफ डेम में दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया। घटना स्थल पर पुलिस तलाश में जुटी है। फिलहाल अभी तक का शव नहीं मिला है।

    गुनाः नदी में डूबने से युवक की मौत
    वहीं, गुना के बजरंगगढ़ में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर प्रतिमा का विसर्जन करने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। प्रशासन द्वारा तय की गई जगह छोड़कर दूसरी जगह प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक डूब गया। जब तक पुलिस पहुंची, युवक का शव बाहर निकाल लिया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है Nokia G50 5G फोन, 48MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

    Mon Sep 20 , 2021
    नई दिल्ली। टेक कंपनी Nokia का नया फोन Nokia G50 5G भारत में लॉन्चिग को लेकर काफी दिनो से चर्चा में बना हुआ है, इस फोन की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा, क्योंकि संयुक्त राज्य संघीय संचार आयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved