गुना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने जाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को चाचौड़ा से पूर्व भाजपा विधायक ममता मीणा (Former BJP MLA Mamta Meena) दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ममता मीणा को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून भी मौजूद रहे।
ममता मीणा करीब 18 सालों से मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं। 2005 में उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव 13 हजार वोटों से जीता। ममता मीणा गुना की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहीं। 2013 में ममता मीणा ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और करीब 34 हजार वोटों से जीत दर्ज की। 2022 में ममता मीणा ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता। आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद ममता मीणा ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी मैं पूरी निष्ठा के साथ उसे निभाने की कोशिश करूंगी।
वहीं आप के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून ने ममता मीणा के पार्टी में शामिल होने पर कहा कि पार्टी की नीतियों और दिल्ली सरकार के विकास कामों से प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। एमपी में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से लोग परेशान है और अबकी बार बदलाव चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved