img-fluid

MP: पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर आया मैसेज

  • April 03, 2025

    रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को पूर्व गृह मंत्री (Former Home Minister) और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी (Himmat Kothari) को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जाता है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी (Himmat Kothari.) को व्हाट्सएप (Whatsapp) पर जान से मारने की धमकी दी गई। भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस बारे में छानबीन शुरू कर दी है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को हिम्मत कोठारी के फेसबुक पेज पर एक मोबाइल नंबर से धमकी भरा मैसेज आया। व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिलने के बाद हिम्मत कोठारी ने इस बात की सूचना माणक चौक पुलिस को दी। हिम्मत कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


    बताया जाता है कि यह धमकी भाजपा नेता के सार्वजनिक व्हाट्सएप पर दी गई है। इसमें लिखा था कि कोठारी जी, घर से बाहर मत निकलिएगा, वरना जीवन से हाथ धोना पड़ेगा। पुलिस अधिकरियों का दावा है कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाले को जल्दी ही तलाश लिया जाएगा।

    हिम्मत कोठारी के पुत्र संजय कोठारी उर्फ पप्पू की ओर से माणकचौक थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि उनके पिता हिम्मत कोठारी के फेसबुक पेज पर जो नंबर है उस पर किसी ने बुधवार शाम 5.29 को वाट्सएप कर के धमकी दी।

    पुलिस को दी गई शिकायत में धमकी भरे मैसेज का स्क्रीन शाट भी दिया गया हे। पुलिस का कहना है कि इस शिकायत के आधार पर अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल नंबर को लेकर छानबीन जारी है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही धमकी देने वाला कानून के शिकंजे में होगा।

    Share:

    सभी देशों पर 10 से 49% तक टैरिफ, पाकिस्तान-बांग्लादेश से भी वसूलेंगे ट्रंप; जानें किन देशों पर कितना टैक्स

    Thu Apr 3 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति(us President ) डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) ने बुधवार को भारत(India) पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा(announcement of tariff) की। इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत अमेरिका पर 52 प्रतिशत तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved