img-fluid

MP: भाजपा के पूर्व विधायक ने घर में पाल रखे थे 3 मगरमच्छ, रेड में 14 किलो सोना भी मिला

January 08, 2025

सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में दो दिन पहले बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर (Former MLA Harvansh Singh Rathore) के घर पर पड़ी ईडी की रेड खत्म होने के बाद भी यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि बताया जा रहा है कि ईडी को पूर्व विधायक और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी के घर पर मारी गई रेड में बड़ी संख्या में टैक्स चोरी मिली है.

आयकर विभाग ने करीब डेढ़ सौ करोड़ की टैक्स चोरी और बड़ी मात्रा में सोना पकड़ा है, जबकि राजेश केशरवानी के यहां से सात लग्जरी कारें भी जब्त की गई हैं. क्योंकि दो दिन चली इस कार्रवाई के बाद ईडी की टीम वापस भोपाल लौटी और फिर वहीं पर पूरी जानकारी मीडिया को दी गई थी.

आयकर विभाग को सागर में भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश राठौर और पूर्व पार्षद केशरवानी के ठिकानों पर कुल 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है. इस कार्रवाई में मनी लॉन्ड्रिंग, बेनामी संपत्तियों के अलावा बेनामी लग्जरी वाहनों की लंबी फेहरिस्त मिली है.


बता दें कि राठौर परिवार बीड़ी कारोबार से जुड़ा है, जिनके घर से 14 किलो सोना भी मिला है. जबकि 140 करोड़ का लेनदेन मिला है. वहीं राजेश केशरवानी के घर पर भी 4.70 किलो सोना और सात लग्जरी कारें मिली हैं. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद मामले में संबंधित को समन जारी किया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक के घर में एक छोटा सा तालाब भी मिला है, जिसमें तीन मगरमच्छ भी मिले हैं. जिसे देखकर आयकर विभाग की टीम भी हैरान रह गई. वहीं सवाल यह भी है कि मगरमच्छ पालना गैरकानूनी माना जाता है, ऐसे में आयकर विभाग ने इस बात की जानकारी वन विभाग की टीम को भी दी है. क्योंकि यह मगरमच्छ बड़े भी हैं.

बताया जा रहा है कि राठौर परिवार और केशरवानी परिवार एक फर्म में सांझेदार हैं, ऐसे में जब यह मामला बढ़ा तो पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर भी आयकर की जद में आ गए. बताया जा रहा है कि इस रेड में 140 करोड़ की टैक्स चोरी केशरवानी परिवार के यहां मिली है, जबकि राठौर परिवार में भी टैक्स चोरी मिली है. बताया जा रहा है कि अभी भी इस रेड संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है, जिसका बढ़ना तय माना जा रहा है. क्योंकि रविवार से सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई सोमवार तक चलती रही.

राठौर परिवार की गिनती सागर के बड़े द्योगपति परिवारों में होती है, बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के भाई कुलदीप राठौर बड़े शराब करोबारी हैं. जबकि केशरवानी परिवार का भी अलग-अलग धंधा है. बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.

अब इसे संयोग कहे या प्रयोग लेकिन यह भी हकीकत है कि सागर में पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आईडी की रेड उस वक्त पड़ी है, जब वह सागर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष की रेस में शामिल हैं. हरवंश राठौर के पिता स्वर्गीय हरनाम सिंह राठौर सागर जिले में बीजेपी के बड़े नेता माने जाते थे, वह उमा सरकार और शिवराज सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, जबकि हरवंश सिंह राठौर सागर जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ 2013 के विधानसभा चुनाव में बंडा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए थे. 2018 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2023 में उनका टिकट कट गया था.

Share:

वनडे वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी जड़ने वाले मार्टिन गप्टिल ने लिया संन्यास

Wed Jan 8 , 2025
नई दिल्ली: नए साल में क्रिकेट फैन्स को एक तगड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के स्टार प्लेयर मार्टिन गुप्टिल (martin guttil) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक जमाया है. उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved