img-fluid

MP : भोपाल के मेनिट हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग का कहर, 15 स्टूडेंट अस्पताल में भर्ती

  • April 14, 2025

    भोपाल. भोपाल (Bhopal) स्थित प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान (technical Institute) मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) से गंभीर मामला सामने आया है. यहां बीते दो दिनों में करीब 15 छात्र (15 students) फूड पॉइजनिंग (Food poisoning ) का शिकार हो गए.


    मामला MANIT के बॉयज हॉस्टल-4 का है, जहां मेस में खाना खाने के बाद छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. पीड़ित छात्रों को पेट दर्द, सिर दर्द और उल्टियां की शिकायत हुई. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    फिलहाल छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इस घटना के बाद संस्थान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने हॉस्टल मेस का निरीक्षण किया और खाने की गुणवत्ता की जांच के लिए वहां से चावल, तुअर दाल, आटा, बेसन, पनीर की सब्जी व पके हुए चावल समेत कुल 6 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं.

    नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा. वहीं, छात्रों ने मेस की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है.

    Share:

    MP: उज्जैन में प्रेम प्रसंग की आशंका में हत्या, युवक ने पत्नी के प्रेमी को मारे चाकू

    Mon Apr 14 , 2025
    उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain district) में शनिवार देर शाम पत्नी के प्रेम प्रसंग (Love affair) की आशंका को लेकर पति ने पत्नी के प्रेमी (Wife’s lover) की चाकू से मारकर हत्या कर दी। ज्यादा खून बह जाने के चलते रोहित की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved