भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के निर्देशानुसार छतरपुर जिले (Chhatarpur district) के नारायणपुरा गांव (Narayanpura village) में बोरवेल के खुले गड्ढे (bore well open pit) में बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे गिरे पांच वर्षीय बच्चे दीपेन्द्र यादव (Five year old child Deependra Yadav) को देर रात करीब 10.15 बजे सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बचाव कार्य में लगे एसडीईआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवानों की कड़ी मेहनत रंग लाई और करीब सात घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर एवं एसपी सचिन शर्मा स्वयं डॉक्टरों की टीम के साथ एम्बुलेंस से बच्चे को लेकर अस्पताल रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि छतरपुर के नारायणपुरा गांव निवासी अखिलेश यादव के पांच वर्षीय पुत्र दीपेन्द्र बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे खेत में खेलते समय बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया था और करीब 30 फीट नीचे जाकर फंस गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू दल के साथ मौके पर पहुंच गए और उसे सकुशल बाहर निकालने के लिये बचाव कार्य प्रारंभ किया। मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसडीईआरएफ, पुलिस, होमगार्ड के साथ डॉक्टर्स की टीम मौजूद रही। ऑक्सीजन सिलेण्डर, इमरजेंसी लाइट और जेसीबी मशीनों का प्रबंध किया गया था। कैमरों के माध्यम से बोरवेल में फँसे दीपेन्द्र पर सतत निगरानी की गई। रात आठ बजे तक आर्मी और एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद रेस्क्यू में तेजी आई।
उन्होंने बताया कि तेज बारिश के कारण बचाव कार्य में अवरोध उत्पन्न हुआ, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर जारी रहा। सफल और सकुशल ऑपरेशन के लिये भी सभी आवश्यक इंतजाम किये गए थे। जेसीबी की मदद से बोरवेल के गड्ढे के समानान्तर 28 फीट खुदाई की गई। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के गड्ढे में रस्सी डालकर बच्चे को धीरे-धीरे खींचकर गड्ढे से निकाल लिया गया।रेस्क्यू आपरेशन के दौरान छतरपुर कलेक्टर संदीप जी.आर और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, डीआईजी विवेकराज सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बच्चे को निकालने के बाद कलेक्टर संदीप जी.आर स्वयं बच्चे को गोद में लेकर एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना हो गए। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और प्राथमिक उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे के सकुशल बोरवेल के गड्ढे से निकलने पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए रेस्क्यू टीम को बधाई दी है। उन्होंने देर रात ट्वीट करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष की बात है कि छतरपुर में बोरवेल में फंसे भांजे दीपेंद्र यादव को सुरक्षित निकाल लिया गया। माता-पिता के साथ बेटे दीपेंद्र को अस्पताल चेकअप के लिए ले जाया गया। मैं अपने नन्हे भांजे के पूर्णत: स्वस्थ एवं सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि दीपेंद्र के माता-पिता किसी बात की चिंता न करें, हम सब उनके साथ हैं। जांच और चिकित्सा में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी। मुझे विश्वास है कि मेरा प्यारा भांजा जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेगा। मैं दीपेंद्र के मंगलमय जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved