मैहर। मध्यप्रदेश (MP) के मैहर (Maher) जिले में बड़ा हादसा सामने आया है। झझौआ (Jhajhua) पिकनिक मनाने गए पांच युवक पानी में बह गए, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सेल्फी (selfie) लेने के चक्कर में ये घटना घटी है। अमरपाटन तहसील के कटहा गांव के पास स्थित पहाड़ी के झझौआ झरने (waterfall) में दो लोग बह गए हैं। दोनों युवकों का शव बरामद हो गया है। बताया गया कि रविवार को झझौआ झरना देखने के लिए सतना निवासी राजा कुशवाहा, अज्जू कुशवाहा, शाहिल और अमरपाटन निवासी नीरज कुशवाहा और अजीत पहुंचे थे।
बता दें कि यहां पर राजा को छोड़ सभी लोग झरने पर नहाने के लिए उतर गए। जहां झरना गिरता है उसके आगे सभी लोग नहा रहे थे। तभी तेज बहाव आया तो सभी बहने लगे। इसमें नीरज और अजीत तो किसी तरह बच निकले लेकिन अज्जू और शाहिल बह कर आगे चले गए। यहां से घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू दल ने बहे युवकों की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में अज्जू कुशवाहा (22) का शव बरामद हो गया है। लापता हुए दूसरे युवक का शव चार घंटे बाद रात 10 बजे मिला।
सोमवार को टीआइ केपी त्रिपाठी ने बताया कि नई बस्ती थाना कोलगवां सतना निवासी 19 वर्षीय साहिल कुशवाहा का शव मिलने के बाद घटना में मृतकों की दो हो गई है। साहिल का शव झरने के पास ही गहरे पानी में गोताखोरों ने तलाश लिया। बताया कि जहां हादसा हुआ उसके कुछ समय पहले तक एसडीएम, तहसीलदार सहित हम सब लोग मौजूद थे। सुबह से ही सूचना मिल रही थी कि झरने में लोग नहाने आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक वहां रहे और लोगों को झरने से हटाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved