सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सागर (Sagar) जिले में दबंगों की हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां दो दिन पहले दबंगों ने एक दलित लड़की (dalit girl) के साथ छेड़छाड़ की थी. इसी मामले में शनिवार को हुई पंचायत में आरोपियों ने पीड़िता के भाई की पीट पीटकर हत्या (Death) कर दी. वहीं बचाव में आई पीड़िता की मां (Mother) को भी निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस की अलग अलग टीमें मामले की जांच कर रही हैं.
मामला सागर के खुरई विधानसभा क्षेत्र में बरोदिया नौनगर गांव (Barodia Naunagar Village) का है. पुलिस (Police) के मुताबिक यहां रहने वाली एक लड़की के साथ दो दिन पहले छेड़खानी (flirting) हुई थी. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी थी. इसी मामले में आरोपी पीड़िता के परिवार पर राजीनामा के लिए दबाब बना रहे थे. इसके लिए एक पंचायत भी हुई, जिसमें पीड़िता के भाई ने घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने वहीं पर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी.
आरोप है कि इसी दौरान पीड़िता की मां उसके बचाव में आगे आई तो आरोपियों ने उसे पहले निर्वस्त्र किया और फिर उसी हालत में उसे गांव में घुमा दिया. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी है. पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. साथ ही ऐलान किया है कि अब मृतक का तबतक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा, जबतक कि आरोपियों के मकान पर बुलडोजर नहीं चल जाता.
मृत युवक की पहचान 18 वर्षीय नितिन उर्फ लालू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों की मारपीट में नितिन बुरी तरह से जख्मी हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित महिला ने बताया कि वह बेटे को बचाने के लिए गई तो आरोपियों ने उसे भी निर्वस्त्र कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ही उसे तन ढंकने के लिए टॉवल दिया. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने मारपीट के बाद उसके घर में भी घुसकर तोड़फोड़ की है.
यहां तक कि छत पर हथौड़ा चलाकर मकान को भी तोड़ दिया है. आरोपी यहां से निकलने के बाद मृतक के दो अन्य भाइयों की तलाश में रिश्तेदारों के घर पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस पीड़ित पक्ष के साथ शव के अंतिम संस्कार के लिए समझाइश कर रही है. इस मामले में पुलिस ने 9 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 3 आरोपियों पर हत्या, बलवा और एससीएसटी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved