सभी बड़े नेताओं को खुद पटवारी दे रहे हैं न्योता
इंदौर। प्रदेश कांग्रेस (state Congress) की नई टीम की पहली बैठक 19 और 20 नवंबर (November 19-20) को भोपाल (Bhopal) में होगी। प्रदेश के प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्रसिंह (Bhanwar Jitendra Singh) की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए बड़े नेताओं को खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) न्योता दे रहे हैं। बैठक का एजेंडा तय किया जा रहा है, ताकि अलग-अलग मुद्दों पर व्यवस्थित चर्चा हो सके।
टीम पटवारी के गठन के बाद हो रही इस बैठक पर प्रदेश के कांग्रेसजनों की भी निगाहें हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अगले एक साल के कार्यकाल का रोडमैप नए पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद तैयार किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष पटवारी की कोशिश है कि इस पहली बैठक में सारे दिग्गज नेता मौजूद रहें, ताकि कार्यकर्ताओं के बीच एकजूटता का संदेश भी जाए।
नाराज नेताओं को मनाने की कवायद
19-20 नवंबर को भोपाल में होने वाली पहली बैठक के पहले उन नेताओं को मनाने का काम शुरू हो गया है, जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से नाराज बताए जा रहे हैं। इनमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह और प्रदेश कांग्रेस में उपाध्यक्ष रह चुके पूर्व सांसद लक्ष्मणसिंह शामिल हैं। यह दोनों नेता नई टीम के गठन के बाद सार्वजनिक तौर पर असंतोष व्यक्त कर चुके हैं। अजयसिंह ने तो पटवारी पर जमीन खो चुके नेताओं के परामर्श पर नई टीम बनाने का आरोप लगाया था।
इस्तीफा दे चुके हैं आधा दर्जन पदाधिकारी
प्रदेश कांग्रेस की नई टीम के गठन के बाद से आधार दर्जन से ज्यादा पदाधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं। इन लोगों का कहना है कि जिस पद पर उन्हें मौका दिया गया था वह उससे बड़े पद पर पहले कार्य कर चुके हैं। कई नेताओं ने उन्हें सौंपे गए वर्तमान दायित्व से असंतोष जताते हुए नई जिम्मेदारी संभालने से इनकार कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक कुछ और नवनियुक्त पदाधिकारी भी अपनी वर्तमान भूमिका से संतुष्ट नहीं हैं और जल्दी ही पद छोड़ सकते हैं।
प्रदेश संगठन में जल्दी ही तय होंगी जिम्मेदारियां
प्रदेश कांग्रेस के नए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी जल्दी ही तय कर दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक नवनियुक्त उपाध्यक्षों को संभागवार जिम्मेदारी देने के साथ ही कुछ उपाध्यक्षों को मोर्चा-संगठनों का काम भी सौंपा जाएगा। संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष की भूमिका पटवारी अपने किसी विश्वस्त को ही सौंपेंगे। अभी यह दायित्व राजीवसिंह संभाल रहे हैं। इसी तरह महामंत्री प्रशासन का पद भी प्रदेश अध्यक्ष के किसी विश्वस्त के पास ही रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved