धार। मध्यप्रदेश के धार जिले (Dhar district of Madhya Pradesh) के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित गणपति घाट (Ganpati Ghat situated on National Highway) अब मौत के घाट के नाम से बदनाम हो चुका है। 2009 से अब तक 700 से अधिक लोगों की यहां मौत हो चुकी है। सोमवार को मानपुर (Manpur) की ओर से आ रहे घाट उतर रहे ट्राले ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए धामनोद से इंदौर (Indore) की ओर जा रहे एक दूसरे ट्राले को जोरदार टक्कर मार दी है, जिसके कारण दोनों ट्रालों (both trolls) में भीषण आग लग गई।
भीषण आग में ट्राले में फंसे एक व्यक्ति की आग से मौत हो गई तो वहीं आग से झुलसे दूसरे गंभीर को मानपुर रेफर किया गया। करीब 1 घंटे से दोनों ओर का ट्रैफिक बंद रहा। जानकारी मिलते ही धामनोद पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हादसे में एक ट्राले का चालक बुरी तरह से झुलस गया। वहीं, दूसरे ट्राले के चालक और सहचालक की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved