img-fluid

विधायक के फर्जी हस्ताक्षर से विधानसभा में लगे प्रश्न के मामले में एफआईआर दर्ज

September 13, 2020

भोपाल । मध्यप्रदेश में एक क्षेत्रीय विधायक के फर्जी हस्ताक्षकर कर विधानसभा में प्रश्न लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में विधायक की शिकायत पर भोपाल के अरेरा हिल्स थाने में अज्ञात आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अरेरा हिल्स थाने के नगर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि शनिवार देर रात दतिया जिले सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर किसी व्यक्ति ने उनके नाम से विधानसभा में एक प्रश्न लगाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

विधायक घनश्याम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा विधानसभा में जमीन पर अतिक्रमण संबंधित एक प्रश्न लगाया गया था। विधानसभा में प्रश्न की जांच के दौरान विधानसभा के उपसचिव को हस्ताक्षर को लेकर शंका हुई, तो उन्होंने विधायक घनश्याम सिंह से इस संबंध में जानकारी ली, जिसमें उन्होंने इस तरह का प्रश्न लगाने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद विधायक ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने विधायक के हस्ताक्षर का नमूना लेकर प्रश्न में किये गए हस्ताक्षर से मिलान किया तो वह फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस ने आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपित की तलाश शुरू की। एजेंसी

Share:

कहीं ट्रैक्टरों से रौंद रहे तो कहीं फसल जला रहे किसान

Sun Sep 13 , 2020
– खराब सोयाबीन की फसल पर इंदौर। मौसम की मार के कारण पीला मोजक वायरस की चपेट में आई सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इसके कारण कहीं किसान खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर चला रहे हैं तो कहीं आग लगाकर दूसरी फसलों की बुवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved