भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में गत 7 मई को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान (Voting in nine parliamentary constituencies) हुआ था। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल (Former minister Kamal Patel) ने अपने पोते और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) ने अपने बेटे के साथ वोट डाला था। इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। रविवार को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर इन दोनों नेताओं के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल, प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल गत 7 मई को हुए लोकसभा चुनाव में मतदान कक्ष में नाबालिग बालक को साथ लेकर गए थे। शहर स्थित शासकीय पालिटेक्निक कालेज स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 107 में उन्होंने बालक के साथ प्रवेश किया था। अन्य व्यक्तियों ने कमल पटेल की मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की थी। मतदान केंद्र के अंदर का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। शुक्रवार को कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग में शिकायत कर पूर्व मंत्री पटेल सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की थी। यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 130, 131 बी. तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के प्रावधानों का उल्लंघन के अंतर्गत आता है। इसके बाद संबंधितों पर कार्रवाई की गई।
हरदा के सिटी कोतवाली थाने में रविवार को सहायक रिटर्निग अधिकारी की ओर से प्राप्त पत्र के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 130, 131 बी. तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कमल पटेल एवं अन्य तीन व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है तथा सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी के विरूद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।
सहायक रिटर्निग अधिकारी हरदा कुमार सानू देवड़िया ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की शिकायत की जांच के बाद संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। सेक्टर अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मचारी और संबंधित सेक्टर के सेक्टर पुलिस अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को लिखा गया है।
भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर भी मामला दर्ज
वहीं, मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में धारा 188 के तहत उन पर केस दर्ज किया गया है। भोपाल मध्य विधानसभा से विधायक आरिफ मसूद ने 7 मई को अपने नाबालिग बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बेटे साथ वोट डालने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved