• img-fluid

    MP: करणी सेना के 12 सदस्यों पर FIR दर्ज, जानिए वजह

  • January 13, 2023

    भोपाल: भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान में करणी सेना परिवार (Karni Sena Family) का शक्ति प्रदर्शन समाप्त हो गया है. करणी सेना परिवार की 21 मांगों में से मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने 18 मांगे मान ली है, जबकि तीन मांगों पर केन्द्र का हवाला दिया गया है. इधर अब करणी सेना परिवार के आंदोलन के बाद वायरल वीडियो (viral video) के आधार पर पिपलानी थाना पुलिस ने करणी सेना परिवार के एक दर्जन सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की है.

    करणी सेना परिवार ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में शक्ति प्रदर्शन किया था. इस दौरान करणी सेना परिवार संगठन पिपलानी थाना क्षेत्र में आम रास्ता रोककर धरना प्रदर्शन (picketing by blocking the way) करने लगे. इस मामले में पिपलानी थाना पुलिस ने करणी सेना परिवार के 12 अज्ञात लोगों क खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.


    पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर के अनुसार करणी सेना परिवार के 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर की है. बता दें कि वीडियो में कुछ लोग धरने के दौरान पुलिस को अपशब्द बोलते सुनाई दे रहे हैं. इसी वीडियो को आधार पर बनाते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

    बता दें करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में भोपाल में शक्ति प्रदर्शन किया गया. शक्ति प्रदर्शन के चौथे दिन राज्य सरकार ने करणी सेना परिवार की 18 मांगे मान ली गई. हालांकि इस दौरान जीवन सिंह शेरपुर ने सरकार को यह भी चेतावनी दी है कि यदि दो माह में मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा.

    Share:

    इंदौर में अभ्यर्थियों ने किया MPPSC दफ्तर का घेराव, जानिए क्या है मांगें

    Fri Jan 13 , 2023
    इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (National Educated Youth Union) और पीएससी के अभ्यर्थियों (PSC Candidates) ने एमपीपीएससी (MPPSC) कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने 10 महीनों से रूके हुए रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी करने की मांग करते हुए धरना भी दिया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved