• img-fluid

    MP: वित्त विभाग ने 70 से ज्यादा योजनाओं पर लगाई पाबंदी, पैसा खर्च करने के लिए लेनी होगी मंजूरी

  • August 28, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिजूलखर्ची रोकने के लिए मोहन सरकार (Mohan Government) ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत वित्त विभाग ने प्रदेश के 33 विभागों की 70 से ज्यादा योजनाओं पर फिलहाल वित्तीय पाबंदी लगा दी है. यानि इन योजनाओं पर पैसा खर्च करने के लिए संबंधित विभाग को पहले वित्त विभाग से मंजूरी लेनी होगी, अगर मंजूरी मिलती है तो ही योजनाओं पर पैसा खर्च किया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से यह वित्तीय पाबंदी 2025 तक लागू रहेगी. यानि नया वित्तीय साल शुरू होने से पहले सरकार की यह रोक जारी रहेगी. माना जा रहा है कि योजनाओं पर फिजूलखर्ची रोकने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है.

    दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने हाल फिलहाल में कई प्रमुख योजनाओं को संचालित करने के लिए कर्ज लिया है. जिससे फिलहाल प्रदेश के खजाने पर 4 लाख करोड़ का कर्ज हो गया है. ऐसे में सरकार ने फिजूलखर्ची पर भी रोक लगाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि अगस्त महीने में भी सरकार नया कर्ज लेने की तैयारी में हैं. ऐसे में एक महीने के अंदर ही सरकार 10 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी होगी. जिससे कुछ योजनाओं में फिलहाल कटौती देखने को मिल रही है.


    सरकार ने कहा कि योजनाओं पर पैसा वित्तीय विभाग की मंजूरी के बाद ही मिलेगा. यानि अगर वित्त विभाग ने मंजूरी नहीं दी तो फिर पैसा अप्रूव नहीं होगा. इसके अलावा भी कई छोटी-बड़ी योजनाएं शामिल हैं, इन योजनाओं के संचालन के लिए संबंधित विभागों को वित्त विभाग को पहले फाइल भेजनी होगी, उसके बाद अगर वित्त विभाग से मंजूरी मिल जाती है तो फिर योजनाओं के लिए बजट आवंटित होगा. अगर वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी नहीं मिलती है तो फिर योजना के संचालन पर रोक रहेगी.

    बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सरकार पर कर्ज का बोझ बढ़ा है. क्योंकि कई योजनाओं को संचालित करने के लिए कर्ज लेना पड़ा है. ऐसे में यह फैसला भी अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि 2025 तक इन पर रोक रहेगी. यानि मोहन सरकार नए वित्त वर्ष में ही अब इस फैसुले से पाबंदी हटाएगी. फिलहाल बजट में जिन योजनाओं का जिक्र किया गया है, उन योजनाओं पर भी सरकार ने फोकस करने की बात कही है.

    Share:

    MP भाजपा सदस्यता अभियान में बनाएगी रिकॉर्ड? युवा और महिलाओं पर फोकस

    Wed Aug 28 , 2024
    भोपाल: आज ‘सदस्यता अभियान’ को लेकर सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने कहा कि 4 प्रकार से लोगों को सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी से जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि सातों मोर्चों की वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved