• img-fluid

    MP: बेखौफ बदमाशों ने रोक लिया BJP सांसद का काफिला

  • October 06, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा राज में बीजेपी के सांसद (BJP MP) ही सुरक्षित नहीं हैं. सुरक्षा को लेकर सांसद ने गृह मंत्री (MP Home Minister) को पत्र लिखा है. शिवराज राज में बदमाशों का आतंक (Terror of scoundrels) देखने को मिल रहा है. बदमाशों ने सांसद की सुरक्षा में सेंध (Breach in MP’s security) लगाकर उन पर हमला करने की कोशिश की. यानी एमपी में बीजेपी सांसद की ही कोई सुरक्षा नहीं है. सांसद की सुरक्षा से खुलेआम खिलवाड़. बदमाशों ने सांसद की गाड़ी का पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की. जब सांसद ने गाड़ी नहीं रोकी तो उन्होंने बाइक आगे लगा दी. फॉलो वाहन ने उपद्रवियों को थाने में हिरासत में लिया तो पुलिस ने उपद्रवियों को छोड़ दिया, इससे सांसद नाराज हो गए. गृह मंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की गई है.बता दें कि पिछले दिनों खुद पर और अपने साथियों पर हुए हमलों से सांसद चिंतित हैं.

    दरअसल, मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद केपी यादव (BJP MP KP Yadav) ने राज्य में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है, जिसके बाद उन्होंने गृह मंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है. यादव ने मध्य प्रदेश में सुरक्षा की कमी का आरोप लगाया है और एक हालिया घटना का हवाला दिया है जहां बदमाशों ने उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास किया था.


    केपी यादव का कहना है कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनके वाहन का पीछा करके और उन्हें रोकने का प्रयास करके उन पर हमला करने की कोशिश की. यहां तक कि उन्होंने सांसद के वाहन के सामने अपनी मोटरसाइकिल भी खड़ी कर दी. यहां तक कि फॉलो वाहन ने बदमाशों को पकड़ कर पुलिस स्टेशन में बंद कराया तो उसके बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. खुद पर और अपने सहयोगियों पर पिछले हमलों को देखते हुए राज्य में अपनी सुरक्षा को लेकर सांसद केपी यादव चिंतित हैं. साथ ही गृह मंत्री को लिखे पत्र में केपी यादव ने मामले की जांच की मांग की है.

    Share:

    IT मंत्रालय ने X, यूट्यूब और टेलीग्राम को भेजा नोटिस, जानिए वजह

    Fri Oct 6 , 2023
    नई दिल्ली: इंटरनेट पर बाल यौन शोषण से संबंधित सामग्री (Child sexual abuse material on the internet) के प्रति अब भारत सरकार (Indian government) ने सख्त रुख अपना लिया है. इलेक्ट्रॉनिक एंड आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) के राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State Rajeev Chandrasekhar) ने साफ शब्दों में कहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved