img-fluid

MP : कैबिनेट बैठक में ही पिता के निधन का पता चल गया था,  मुख्यमंत्री ने साथियों को नहीं बताया

September 05, 2024

मुख्यमंत्री ने शिप्रा में किया पिता की अस्थियों का विसर्जन

उज्जैन। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने आज कर्तव्यशीलता के बड़े उदाहरण से पर्दा उठाते हुए कहा कि जिस दिन उनके पिता (Father) का निधन हुआ, उस दिन इसकी जानकारी उन्हें कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) मेें ही लग गई थी, लेकिन उन्होंने अपने साथियों (colleagues) को इस बात की खबर नहीं दी और राजधानी के काम निपटाने के बाद सबको खबर देकर वे गृह नगर की ओर रवाना हुए।



पितृशोक के बीच कल अंत्येष्टि के बाद से ही मुख्यमंत्री प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में लग गए आज सुबह उन्होंने परिजनों के साथ अस्थियां एकत्रित की और शिप्रा नदी में उनका विसर्जन किया। इसके बाद वे फिर काम पर लग गए और एक वीडियो कांफ्रेंसिंग ली तथा दोपहर 2 बजे शासकीय विद्यालय माधवनगर में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। शाम 4 से 6 के बीच होटल अथर्व में उठावना रखा गया है।

Share:

स्कूल में कलावा-तिलक लगाकर आने से रोका… अब मिली ‘सजा’, नप गई महिला टीचर

Thu Sep 5 , 2024
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के धमोरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में छात्रों के कलावा व तिलक लगाने के विरोध का मामला सामने आया है. स्कूल की दो छात्राओं ने शिक्षिका पर कलावा बांधकर और तिलक लगाकर आने से मना करने का आरोप लगाया. छात्राओं को कवाला और तिलक लगाने से रोकने पर शिक्षिका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved