img-fluid

MP: तांत्रिक क्रिया के चक्कर में बाप ने की अपने मासूम बच्चे की हत्या

September 05, 2023

पीथमपुर। पीथमपुर थाना बगदून क्षेत्र (Pithampur police station Bagdoon area) के ग्राम घाटाबिल्लोद चौकी (Village Ghatabillod Chowki) के अन्तर्गत, आज एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे एक बाप ने अपने दो वर्षीय मासूम बच्चे की बलि दे दी। बहरेमी से जमीन पर पटक पटक कर मार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी पिता ने घर के दोनों दरवाजे लगाकर खुद को बंद कर दिया था। घंटे मशक्कत के बाद तो पुलिस की सतर्कता से आरोपी को पकड़ा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घाटाबिल्लोद चौकी के चंदन नगर में रहने वाले उमेश परिहार ने घर में तांत्रिक क्रिया कर रहा था। उमेश की पत्नि व मां ने जब उसकी इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी उमेश ने अपने दो वर्षीय बालक के साथ एक कमरे में बन्द कर लिया। व गुस्से में मासूम बेटे को जमीन पर पटकने लगा जिससे तुवर से मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के समय घर में आरोपी की पत्नि व मां भी मौजूद थीं जिन्होंने बंद कमरे को खोलने की कोशिश की।


परंतु आरोपी उमेश ने दरवाजा नही खोला। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गईं पुलिस के पहुंचने के बाद बड़ी मशक्कत से दरवाजा खोल कर उमेश को गिरफ्तार किया गया। तब तक मासूम की मौत हो चुकी थीं। घटना स्थल पर हर तरफ मासूम का खून बिखरा पड़ा हुआ था। वही घर में रखी घरेलू गैस टंकी में आग लगाने की कोशिश भी की गई आरोपी द्वारा। वहीं आरोपी ने अपने खुद के घर में ही आग भी लगा ली पुलिस की सतर्कता आरोपी और कोई घटना नही कर पाया।

वही पुलिस ने आरोपी उमेश को बड़ी मुश्किल में काबू किया। इसी पश्चात आरोपी ने एक पुलिस कर्मी के पांव में भी काट लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हे। वही आरोपी को पीथमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखा गया है। मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की कस्टडी में अस्पताल में भर्ती है जिसे जंजीरों से बांधकर रखा गया है। आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह जंजीरों में झगड़ा हुआ भी हमला करने का प्रयास कर रहा है।

Share:

भोपाल में पहली बार हनुमान कथा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री, जानिए कब सजेगा दिव्य दरबार

Tue Sep 5 , 2023
भोपाल: बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पहली बार हनुमान कथा (hanuman story) करने आ रहे हैं. नरेला विधानसभा क्षेत्र (Narela Assembly Constituency) के करोंद में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक हनुमान कथा चलेगी. वे यहां एक दिन दिव्य दरबार (divine court) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved