img-fluid

MP: पिता बना हैवान, 11 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म

September 14, 2022

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले (Shivpuri district of Madhya Pradesh) में एक पिता ने ही अपनी 11 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत (heinous act of rape) कर डाली। शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज (case registered) कर लिया गया है। फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामला इंदार थाना इलाके (indar police station area) के इंदार गांव का बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले आरोपी शराब पीकर अपनी पत्नी से अक्सर विवाद करता था। एक दिन उसने पत्नी को पीट कर घर से भगा दिया था। पत्नी अपनी बड़ी बेटी को लेकर मायके चली गई। बाद में आरोपी पति ससुराल पहुंचा और 11 वर्षीय बड़ी बेटी को ले जाने की बात कही। पत्नी आने के लिए राजी नही हुई, लेकिन आरोपी पति बेटी को लेकर आ गया।


पुलिस के मुताबिक, 12 सितंबर को आरोपी पिता शाम के समय घर से बेटी को साथ लेकर निकला, लेकिन कुछ ही दूर जाते ही आरोपी पिता बेटी को एकांत में ले गया और दुष्कर्म किया। हैवान पिता ने धमकी भी दी कि किसी को कुछ बताया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। बालिका घर पहुंची और मामा को फोन लगाया। उसने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया। मां ने ससुराल पहुंचकर बेटी को संभाला और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। नाबालिग बालिका की शिकायत पर इंदार थाना पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म सहित पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है।

Share:

अब्दुल्लाह आज़म खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

Wed Sep 14 , 2022
मोरादाबाद। अदालत ने सपा विधायक अब्दुल्ला आजम (SP MLA Abdullah Azam) के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया है। दरअसल, छजलैट प्रकरण (Chhajalat case) में अदालत में हाजिर न होने के कारण मंगलवार को इस मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (MP-MLA Special Court) में हुई थी, जिसमें आजम खान और अब्दुल्ला आजम की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved