• img-fluid

    MP: सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर ट्रैक्टर से सड़कों पर उतरे किसान

  • September 16, 2024

    भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (madhya pradesh government) किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 (Support price 4892) करने की बात कह रही है, लेकिन किसान इसके बावजूद भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज किसानों द्वारा किए गए प्रदर्शन की शुरुआत हरीफाटक ओवरब्रिज (Harifatak Overbridge) के पास से हुई, इसके बाद किसान हेलीकॉप्टर ब्रिज, इंदौर गेट, देवास गेट, चामुंडा माता चौराहा, कोयला फाटक, कृषि उपज मंडी से होते हुए फिर से चामुंडा माता चौराहा पर पहुंचे, जहां से रैली फ्रीगंज पुल टावर चौक, शहीद पार्क होते हुए कोठी रोड पर पहुंचे।

    यहां ज्ञापन देने के बाद इस रैली का समापन हुआ। किसानों द्वारा निकाली गई यह रैली अनोखी रैली थी, क्योंकि इसमें ट्रैक्टर के साथ ही बैलगाड़ियां भी शामिल रही। किसानों ने बताया कि सरकार बड़ी-बड़ी बातें कर हमारे साथ छलावा कर रही है। अभी भले ही सोयाबीन को 4000 रुपए के समर्थन मूल्य पर खरीदने की बात की जा रही हो, लेकिन वर्तमान में खेती से संबंधित सभी चीज महंगी है।


    सोयाबीन अभी 4000 से 4200 रुपए के भाव पर ही बिक रही है। हमारी मांग है कि सोयाबीन समर्थन मूल्य पर 6000 रुपए प्रति क्विंटल के दाम पर खरीदी जाना चाहिए जिसको लेकर यह प्रदर्शन करें। भारत सिंह बेस ने कहा, “सरकार ने जो 4892 रुपये समर्थन मूल्य घोषित किया है। यह लागत के हिसाब से काफी कम है, ऐसी स्थिति में किसानों को इस साल भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। “प्रदर्शन को लेकर भारत सिंह बेस ने कहा, “किसानों को सोयाबीन का उचित दाम मिले, इसी उद्देश्य के साथ भारतीय किसान संघ ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहा है।

    Share:

    3 coaches of goods train going from Bhopal to Itarsi derailed

    Mon Sep 16 , 2024
    Bhopal: An incident of three coaches of a goods train derailing has come to light between Misrod and Mandideep railway stations of Bhopal. This goods train was going from Bhopal to Itarsi. Immediately after the incident, the railway team reached the spot and started the work of bringing the coaches back on track. According to […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved