img-fluid

MP के किसान की चमकी किस्मत, मिला बेहद कीमती हीरा

September 12, 2024

पन्ना: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में हीरे मिलने की घटना कोई नई बात नहीं है और आज भी किसान और मजदूरों को बड़े हीरे मिल जाते हैं. जिससे उनकी किस्मत रातों-रात बदल जाती है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है. पन्ना के सरकोहा गांव में अपने खेत में खुदाई कर रहे किसान स्वामी दीन पाल को 32 कैरेट 80 सेंट का चमकीला हीरा मिला है. स्वामी दीन पाल ने हीरे को जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.

जिला हीरा कार्यालय में हीरा विशेषज्ञ ने इसका वजन करने और इसकी गुणवत्ता देखने के बाद इसकी कीमत करोड़ों में बताई है. वास्तविक कीमत क्या होगी यह तो नीलामी के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि इस हीरे की कीमत एक करोड़ से ज्यादा है. हीरा मिलने से किसान काफी खुश हैं. स्वामी दीन ने बताया कि इसमें तीन लोग पार्टनर थे.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्राम सरकोहा के किसान स्वामी दीन पाल ने अपने खेत में खुदाई करते समय 32 कैरेट 80 सेंट का एक शानदार और चमकदार हीरा पाया, यह हीरा पन्ना के जिला हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है, जहां इसकी क्वालिटी और वजन जांचे गए. पारखी ने इस हीरे की कीमत करोड़ों में होने की संभावना जताई है, हालांकि सटीक मूल्य नीलामी के बाद ही पता चलेगा. गौरतलब है कि इसी चलते स्वामी दीन पाल और उनके दो साथी अब करोड़पति बन जाएंगे. उन्होंने तीन महीने पहले अपने खेत में खदान लगाई थी और गुरुवार को खुदाई के दौरान यह हीरा मिला. पन्ना में हीरे की खदानें वर्षों से लोगों की किस्मत बदल रही हैं.

किसान स्वामी दीन पाल ने बताया कि वह पिछले पांच सालों से हीरे की खदान चला रहा है, उसे हीरा कार्यालय से पट्टा मिला है. आज खदान में हीरे की नहर साफ करते समय उसे एक चमकदार रत्न-गुणवत्ता वाला हीरा मिला. इस कीमती रत्न को देखकर वह आश्चर्यचकित और बहुत खुश हुआ. वह तुरंत हीरे को अपने परिवार के साथ हीरा कार्यालय ले आया, जहां उसका वजन किया गया और आधिकारिक तौर पर जमा कर दिया गया. पाल ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए संघर्ष कर रहा था. हीरे की नीलामी से मिलने वाली आय से उसे उम्मीद है कि वह अपने और अपने बच्चों की आर्थिक स्थिति को सुधार सकेगा.

Share:

मेडिकल सीटें खाली छोड़ने पर हाईकोर्ट ने मप्र सरकार को लगाई फटकार, कहा- ये राष्ट्रीय बर्बादी

Thu Sep 12 , 2024
उज्जैन। मेडिकल की सीटें खाली (Medical seats are vacant) छोड़ने पर इंदौर हाईकोर्ट (indore high court) ने मप्र सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने 20 सितंबर से पहले इन खाली सीटों पर जवाब पेश करने का कहते हुए चेतावनी दी है। कोर्ट ने कहा है वरना 20 सितंबर को हेल्थ कमिश्नर, भोपाल को व्यक्तिगत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved