• img-fluid

    MP: खंडवा में सड़क पर लेटते हुए जनसुनवाई में पहुंचा किसान, दबंगों से जमीन छुड़ाने की लगाई गुहार

  • August 14, 2024

    खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में जनसुनवाई (public hearing) के दौरान अजब गजब नजारा देखने को मिला। एक किसान (Farmer) एसडीएम ऑफिस (SDM office) से जमीन पर कीचड़ के बीच लेटते (Lying amidst mud) हुए जिला कलेक्टर ऑफिस (District Collector office) तक जनसुनवाई (public hearing) में पहुंचा। किसान की मांग थी कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। उसने कई जगह आवेदन दिया लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम के सामने भी गुहार लगाई लेकिन उसकी समस्या का हल नहीं हुआ । इसलिए उसने विरोध स्वरूप यह तरीका अपनाया। आज जनसुनवाई के समय किसान अपने विकलांग पिता के साथ कलेक्टर से मिला। जिला कलेक्टर ने 7 दिन के अंदर उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।


    खंडवा के सेहजला ग्राम में रहने वाला किसान श्याम मंगलवार को जनसुनवाई में कीचड़ से सनी हालत में पहुंचा ।पीड़ित किसान जनसुनवाई में पहुंचने से पहले एसडीएम कार्यालय गया था।उसका आरोप है कि उसकी सुनवाई नहीं हुई इसलिए वह एसडीएम कार्यालय से कीचड़ से पटी सड़क पर लेटते हुए कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में शामिल होने पहुंचा। किसान खंडवा के ग्राम सेहजला का रहने वाला है।

    उसका कहना है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है। दबंगो ने अतिक्रमित जमीन पर अवैध निर्माण भी कर लिया है। पीड़ित किसान का कहना है कि उसने अनेकों जगह आवेदन दिए लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसलिए उसने विरोध का यह तरीका अपनाया और कीचड़ में सनी सड़क पर लौटता हुआ वह एसडीएम कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक जनसुनवाई में पहुंचा । और अपनी समस्या जिला कलेक्टर के सामने रखी। कलेक्टर ने किसान की समस्या सुनने के बाद उसे 7 दिन में निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

    इधर जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह (District Collector Anup Kumar Singh) ने बताया कि एक किसान जनसुनवाई में आए थे । उनकी समस्या थी कि उनकी जमीन का सीमांकन नहीं हो रहा है। उनकी जमीन पर किसी ने अतिक्रमण कर लिया है। मैंने एसडीएम को अवगत करा दिया है। अगले 7 से 10 दिन में उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा। जिला कलेक्टर का कहना है कि मेरे संज्ञान में या मामला पहली बार आया है।

    Share:

    विनेश फोगाट मामले में अब इस दिन आएगा फैसला, CAS कोर्ट ने आगे बढ़ाई तारीख

    Wed Aug 14 , 2024
    पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के बाद अब विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के मामले (Case) में फैसला (Verdict) आना बाकी है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (Court of Arbitration for Sports.- CAS) को अपना फैसला मंगलवार को सुनाना था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. अब कोर्ट का फैसला 16 अगस्त को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved