नीमच: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान ने जनसुनवाई में कलेक्टर (Collector) से हेलीकॉप्टर की मांग कर डाली. किसान ने खेत पर जाने के लिए कलेक्टर से हेलीकॉप्टर मांग लिया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान के खेत का रास्ता 10 सालों से दबंगों ने बंद कर रखा है.
दरअसल, सरजना गांव का युवा संदीप पाटीदार जनसुनवाई में यह गुहार लेकर आया था. संदीप के पिता किसान रामसुख पिता पन्नालाल पाटीदार ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि मेरी कृषि भूमि नीमच तहसील के गांव सुरजना में स्थित है. जो कि मेरी व मेरी पत्नी गवरा के स्वामित्व आधिपत्य की कृषि भूमि है। जिसका रास्ता पड़ोसी गोपाल नंदराम द्वारा जानबूझकर हांक कर फसल बोकर बंद कर दिया गया. पुराना अन्य कोई रास्ता प्रार्थीगण की भूमि पर पहुंचने का कोई नहीं बता पा रहा है. तहसीलदार और पटवारी पुराना रूढ़िगत रास्ता चालू नहीं करवा रहे हैं.
रामसुख पाटीदार ने अपने आवेदन में कहा कि माननीय उच्च न्यायालय इंदौर का आदेश आने के बाद भी रास्ता चालू नहीं किया जा रहा है. माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि पहले से व पुराने रास्ते में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसके अलावा नया रास्ता नहीं बनाया जाएगा. इस आदेश के बाद भी तहसीलदार और पटवारी आदेश की पालना नहीं करवाते, कागजी खानापूर्ति करके लौट जाते हैं
पीड़ित किसान रामसुख और उसके बेटे संदीप पाटीदार ने कलेक्टर को आवेदन देकर मांग की है, उनकी जमीन पर पहुंचने के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर दिलवाया जाए. ऐसा करना उनके लिए उचित और न्याय संगत भी होगा. इस मामले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का कहना है कि किसान की मूल मांग खेत के रास्ते को लेकर है, विवाद न्यायालय में प्रचलित है. इस पर स्टे है फिर भी रास्ते की समस्या हल करने का प्रयास करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved