img-fluid

कृषकों की सुविधा के लिए एमपी फार्म गेट एप

December 02, 2024

  • प्रचार-प्रसार के लिए कृषक संगोष्ठी आयोजित

तराना। कृषकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने एमपी फार्म गेट एप लांच किया है। कृषकों को इसकी जानकारी संगोष्ठी एवं अन्य प्रचार-प्रसार से दी जा रही है। मध्य प्रदेश शासन एवं राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के प्रयासों से किसानों को खेत खलिहान एवं घर से अपनी उपज विक्रय करने की सुविधा एमपी फार्म गेट एप के माध्यम से दी गई है, वहीं व्यापारी भी इस एप के माध्यम से कृषि उपज की खरीदी कर सकते हैं।


किसानों को इसकी पूरी जानकारी से अवगत कराने के लिये स्थानीय कृषि उपज मंडी में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ एसडीएम राजेश बोरासी, किसान नेता एवं उपस्थित व्यापारी बंधुओं ने बलरामजी की प्रतिमा का पूजन कर किया। एसडीएम राजेश बोरासी एवं मंडी सचिव मानसिंह यादव के द्वारा एमपी फार्म गेट एप के क्रियान्वयन व संचालन करने की पूरी जानकारी दी, साथ ही किसानों को इस एप का उपयोग कर कृषि उपज के क्रय-विक्रय के लिये प्रेरित किया। पूर्व मंडी अध्यक्ष रामसिंह सोंती, पूर्व उपाध्यक्ष नारायणसिंह गुर्जर, गंगासिंह, कैलाश रावल, संदीप पाटीदार, रमेश मंडलोई, हरिओम पाटीदार सहित किसान बंधु उपस्थित थे। संचालन सहायक उप निरीक्षक भूपत परते ने किया व आभार सचिव मानसिंह यादव ने माना।

Share:

MP: ग्वालियर लूट में ‘बिहार कटियार गैंग’ का हाथ, UP में मिली नई लोकेशन; जानें मामला

Mon Dec 2 , 2024
ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र (University Police Station Area) में PHE ठेकेदार विनय आनंद के साथ दिनदहाड़े हुई 5 लाख की लूट (Robbery) की वारदात के मामले में पुलिस (Police) लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को बदमाशों की लोकेशन आगरा (Agra) में मिली है। पुलिस को यहां सीसीटीवी फुटेज मिले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved