• img-fluid

    मप्र के फराज खान ने वन स्टार क्रास कंट्री घुड़सवारी प्रतियोगिता में देश को दिलाया रजत पदक

  • December 18, 2020

    भोपाल। राजस्थान के जयपुर में 15 से 17 दिसम्बर तक आयोजित सीनियर अंतरराष्ट्रीय वन स्टार क्रास कन्ट्री घुड़सवारी प्रतियोगिता में इतिहास रचते हुए मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फराज खान ने देश को रजत पदक दिलाया। फराज खान ने इस प्रतियोगिता में जकार्ता एशियन गेम्स 2018 के पदक विजेता आर्मी के खिलाड़ी आशीष मलिक और राकेश कुमार को पीछे छोड़ते हुए अपने अश्व हार्लिकेन पर शानदार प्रदर्शन किया और 04 मिनट 35 सेकण्ड का समय लेकर 2.5 किमी क्रास कन्ट्री घुड़सवारी प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आर्मी के समीर चौधरी रहे। उन्होंने 04 मिनट 30 सेकण्ड का समय लेकर स्वर्ण पदक अर्जित किया।

    जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय 40 घुड़सवारों ने भागीदारी की। फराज खान ने इस प्रदर्शन से टू स्टार प्रतियोगिता के लिए पात्रता अर्जित कर ली है। टू स्टार प्रतियोगिता मेरठ उत्तर प्रदेश में 13 से 15 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने फराज खान के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उन्हें तथा राज्य घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन भागीरथ को बधाई दी है।

    उल्लेखनीय है कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर भोपाल में वर्ष 2007-08 में म.प्र. राज्य घुड़सवारी की स्थापना हुई थी। घुड़सवारी अकादमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधोसंरचना और खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं जहां खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। घुड़सवारी अकादमी में शो-जम्पिंग एरीना, ड्रेसाज एरीना, पोलो ग्राउण्ड, क्रास कन्ट्री ट्रेक तथा इन्डोर एरीना निर्मित है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधोसंरचना तथा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के चलते अकादमी के खिलाड़ियों ने अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 49 स्वर्ण, 53 रजत और 32 कांस्य सहित कुल 134 पदक तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 स्वर्ण, 04 रजत और 07 कांस्य पदक सहित कुल 21 पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

    खेल संचालक पवन कुमार जैन ने फराज खान की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने विगत माह में घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में लगातार पदक जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। हमारे सभी खिलाड़ी और कोच बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ माह में हमारे खिलाड़ियों ने सभी खेलों में श्रेष्ठता हासिल की है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    एशिया की सबसे बड़ी बेड़िया मिर्ची मंडी का चयन आत्म निर्भर भारत मिशन में

    Fri Dec 18 , 2020
    खंडवा। एशिया की सबसे बड़ी व प्रसिद्ध मिर्च मंडी बेड़िया का चयन आत्म निर्भर भारत मिशन में हुआ है। निमाड़ की बेहतरीन व उच्य क्वालिटी की मिर्ची यहां से देश विदेश में जाती है। अपने स्वाद के लिए प्रसिद्ध निमाड़ की मिर्ची को पूरे एशिया में भेजा जाता है। इसी पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved