भोपाल (bhopal) । एमपी राजगढ़ हाथ में अर्जी का कागज (Paper) लिए चल रहे परिवार (Family) के साथ दो मासूम (Innocent) बच्चे (Children) भी हैं. ये सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कलेक्टर और एसपी के दफ्तर (Workplace) तक न्याय मांगने (seeking justice) के लिए 70 किमी पैदल (on foot) जा रहे हैं, वो भी चम्मच से थाली बजाते हुए.
भारत में यूं तो थाली पीटने की रवायत तब सुनाई देती है, जब कहीं खुशखबरी आई हो. लेकिन मध्य प्रदेश में एक परिवार न्याय की गुहार लगा थाली पीटते हुए सड़क पर 70 किलोमीटर पैदल चल रहा है. हाथ में अर्जी का कागज लिए चल रहे परिवार के साथ दो मासूम बच्चे भी हैं. ये सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कलेक्टर और एसपी के दफ्तर तक न्याय मांगने के लिए 70 किमी पैदल जा रहे हैं, वो भी चम्मच से थाली बजाते हुए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved