• img-fluid

    सांसद ने सदन में बुझाई हनुक्का मोमबत्तियां, कहां- शैतानी पूजा में हिस्सा लेने वालों को शर्म आनी चाहिए

  • December 13, 2023

    वॉरसो। पोलैंड के दक्षिणपंथी सांसद ने मंगलवार को संसद में यहूदी समुदाय के लोगों के सामने हनुक्का मोमबत्ती को बुझाने के लिए आग बुझाने वाले यंत्र का इस्तेमाल करते दिखे। उनके ऐसा करने से वहां आक्रोश बढ़ गया, जिसके बाद अध्यक्ष को उन्हें बाहर करना पड़ा।

    वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉन्फेडेरेशन पार्टी के सांसद ग्रेजगोर्ज ब्रोन संसद की लॉबी में जहां मोमबत्तियां जल रही थी, वहां जाने से पहले आग बुझाने वाली यंत्र को लेते हैं। उन्होंने मोमबत्तियों को बुझाने की कोशिश की, जिससे वहां साफेद बादल बन गया था। इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों को जबरन उन्हें संसद से बाहर करना पड़ा।


    वार्षिक हनुक्का समारोह के लिए स्पीकर सिमोन होलोनिया ने बच्चों समेत कई यहूदियों को सदन में आमंत्रित किया था। आग बुझाने की कोशिश करने के बाद सांसद ब्रोन पोडियम में गए और वहां उन्होंने हनुक्का को ‘शैतानी’ बताया। घटना के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इससे शर्मिंदा हैं? उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘जो लोग शैतानी पूजा में भाग लेते हैं, उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए।’

    ब्रोन की इस हरकत के बाद उनकी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि किसी ने हनुक्का मोमबत्तियों को बुझा दिया था, लेकिन हमने उसे फिर से जला दिया है।

    Share:

    रोबोट चौराहे से पलासिया मेट्रो के भी टेंडर खुल, पुरानी कंपनी को ही नया काम

    Wed Dec 13 , 2023
    इंदौर। विधानसभा चुनाव निपटते ही मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इंदौर में मेट्रो कॉरिडोर का काम आगे बढ़ाने की तैयारी कर ली है। पिछले दिनों तीसरे चरण में मेट्रो कंपनी ने रोबोट चौराहा (शहीद पार्क) से पलासिया तक कॉरिडोर बनाने के वित्तीय टेंडर खोले गए। इस काम को लेने के लिए रेल विकास निगम लि. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved