• img-fluid

    MP: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 4 लोगों की मौत, 7 घायल

  • October 20, 2022

    मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena of Madhya Pradesh) में गुरुवार को पटाखों के गोदाम में विस्फोट (explosion in firecracker warehouse) हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में एक महिला, दो बच्चे एक पुरुष शामिल हैं। जबकि सात लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। चार लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर (Gwalior Refer) किया गया है। हादसा सुबह 11:30 बजे का बताया जा रहा है। विस्फोट काफी तीव्र (quite intense) था, जिसके चलते गोदाम ध्वस्त (warehouse demolished) हो गया। इसी गोदाम में कुछ किराएदार रहते थे, जिनके मलबे में दबने की आशंका है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य (relief and rescue operations) जारी है।

    घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल घायलों को निकालने का काम जारी है। जानकारी के अनुसार पटाखा गोदाम बामौर नगर में जैतपुर रोड पर स्थित है। गोदाम में विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई। विस्फोट इतना भयानक था कि पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। गोदाम रिहायशी इलाके में था।


    बताया जा रहा है कि बामौर थाना इलाके के जैतपुरा गांव में दो मंजिल मकान में अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी और इससे अचानक विस्फोट होने के कारण पूरा मकान चपेट में आ गया, जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है इस मलबे में आधा दर्जन लोग और बच्चे दबे हुए हैं। एसपी आशुतोष बागरी और एसडीओपी व टीआई वीरेंद्र कुशवाहा मौके पर मौजूद हैं।

    चंबल रेंज के आईजी राकेश चावला ने कहा कि बानमौर पुलिस स्टेशन इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक लापता है। मलबे में दबने से सात लोग घायल हुए हैं। कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है।

    Share:

    वैशाली ठक्कर सुसाइड: 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी राहुल

    Thu Oct 20 , 2022
    इंदौर: वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले (Vaishali Thakkar suicide case) में हर दिन कुछ नई बातें निकलकर सामने आ रही है. वहीं गुरुवार को आरोपी राहुल (Accused Rahul) को कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए कोर्ट से राहुल की 10 की रिमांड (remand) की मांग की थी. जिस पर कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved