कटनी। कटनी (Katni) जिले के बरही बस स्टैंड पर एक किसान (Farmer) कटहल (Jackfruit) की कई बोरियों के साथ उतरा लेकिन लोगों की नजर एक 4 फीट (4 Feet) बड़े कटहल में आकर रुक गई। बताया जा रहा है उसे उतारने के लिए 3 लोगों की मदद लेनी पड़ी। जैसे-तैसे उसे मंडी तक ले गया, लेकिन वजन और बड़ा होने के चलते कई घंटों के इंतजार के बाद भी उसे कोई खरीददार न मिला। मजबूरन उस बुजुर्ग किसान को 45 किलो वजनी चार फीट का बड़े कटहल को मात्र 200 (200 Rupees) में बेचकर (Sold) जाना पड़ा।
बुजुर्ग किसान ने बताया की उसके आने जाने और खाने में ही 500 से ज्यादा खर्चा होना है, लेकिन उसका कटहल 200 में बिका बाकी अब जेब से लगाना है। बता दें कटहल लाने वाला किसान शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के ग्राम छतैनी से आया हुआ था। जिसके कटहल को बरही की स्थानीय महिला दुकानदार दुअसिया बाई ने 200 रुपए में खरीदा हुआ था। दुअसिया बाई ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने और अपनी उम्र 60 वर्ष से अधिक होने के कारण वे उसका का नाम-पता याद नहीं रख सकीं, लेकिन किसान हर साल बड़े-बड़े कटहल लेकर बरही के बाजार आता है।
जानकारी के मुताबिक, उमरिया-शहडोल और बरही के जंगलों से कटहल की काफी बड़ी मात्रा में फसल कटनी और बरही सब्जी मंडी में आ रही है आवक ज्यादा होने से अभी यहां 15 से 20 रुपए किलो के दाम मिल रहे हैं। हालांकि शहरों में यही कटहल 50 रुपए किलो से ज्यादा में बेचा जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved